Mufasa: The Lion King on OTT: एनिमेटेड फिल्म मुफ़ासा: द लायन किंग की ओटीटी रिलीज डेट अनाउंस हो चुकी है. जानें कब और कहां देख पाएंगे फिल्म.
04 February, 2025
Mufasa: The Lion King on OTT: एनिमेटेड फिल्म मुफ़ासा: द लायन किंग ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की. अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने जा रही है. हाल ही में डिज्नी ने ऑफिशियली फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है. बैरी जेनकिंस के डायरेक्शन में बनी मुफ़ासा: द लायन किंग अपनी हिट फ्रेंचाइजी की विरासत को आगे बढ़ाते हुए लोगों के दिलों में उतर चुकी है. आपको बता दें कि फिल्म का प्रीक्वल साल 2019 में रिलीज हुआ था जिसका नाम था द लायन किंग. इस फिल्म में भी शाहरुख खान ने अपनी आवाज दी थी.
शाहरुख खान की आवाज का जादू
मुफ़ासा: द लायन किंग के हिंदी वर्जन के लिए शाहरुख खान और उनके दोनों बेटे अबराम और आर्यन खान ने डबिंग की है. इस फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 2800 करोड़ का रहा. भारत में भी इस फिल्म को लेकर काफी क्रेज था जिसकी सबसे बड़ी वजह शाहरुख खान की आवाज रही. यही वजह है कि सिर्फ भारत में ही मुफ़ासा: द लायन किंग ने 130 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया था. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फैन्स ने इस एनिमेटेड फिल्म को कितना प्यार दिया है. ऐसे में अब फैन्स इस फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखने का इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः फिल्म ‘देवा’ का निकलता दिखा दम, लोगों को नहीं भा रहा है शाहिद का एक्शन; जानें इसकी कमाई
कब से देख पाएंगे फिल्म
मुफासा: द लायन किंग 18 फरवरी से वीडियो-ऑन-डिमांड (वीओडी) पर उपलब्ध होगी. हालांकि, बाकी सब्सक्राइबर्स के लिए ये फिल्म मार्च और अप्रैल 2025 के बीच डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने की उम्मीद है. यानी फिल्हाल हर कोई घर बैठे मुफासा: द लायन किंग (Mufasa: The Lion King) का मजा नहीं उठा पाएगा.