TV Show: मनोरंजन के लिए दर्शक अलग-अलग टीवी शो देखना पसंद करते हैं. कई शो दर्शकों के दिलों पर अपनी अलग छाप छोड़ देते हैं.
TV Show: मनोरंजन के लिए दर्शक अलग-अलग टीवी शो देखना पसंद करते हैं. कई शो दर्शकों के दिलों पर अपनी अलग छाप छोड़ देते हैं तो कुछ का दम जल्दी ही निकल जाता है. ऐसे में आज उन टीवी सीरियल्स के बारे में जानेंगे जिन्हें दर्शकों ने खूब प्यार दिया. इन टीवी शोज ने कई एक्टर्स की जिंदगी बनाई और उन्हें शोबिज की दुनिया में पहचान दिलाई.
‘कहानी घर घर की’
‘कहानी घर घर की’ बालाजी टेलीफिल्म्स के सबसे पॉपुलर टीवी शोज में से एक है. इसकी कहानी एक ऐसी बहू के बारे में है जो खुद के लिए बड़ी मजबूती से फैसले लेती है. एकता कपूर का ये शो साल 2000 से 2008 तक ऑनएयर रहा. इसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया था.
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’
इंडियन टीवी इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय टीवी शोज की लिस्ट में ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का नाम तो शामिल होना ही था. ये शो साल 2000 से 2008 तक टीवी पर चला. 8 साल की लंबी जर्नी में इस शो के 1 हजार 833 एपिसोड टेलिकास्ट हुए. इस शो का निर्माण शोभा कपूर और एकता कपूर ने अपने बैनर बालाजी टेलीफिल्म्स के तहत किया था.
‘कसौटी जिंदगी की’
टीवा इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी को घर-घर में पहचान दिलाने वाला टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की’ ही था. इस टीवी सीरियल में श्वेता के साथ सिजेन खान भी थे. साल 2001 से 2008 तक इस शो के 1 हजार 423 एपिसोड आए. इस सीरियल में प्रेरणा बनकर श्वेता ने लाखों दिलों पर राज किया.
‘पवित्र रिश्ता’
टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ करीब 5 सालों तक चला है. इस बीच शो के कुल 1 हजार 424 एपिसोड टेलिकास्ट हुए. इस शो की लोकप्रियता इतनी थी कि लगभग हर घर में अर्चना-मानव का नाम पॉपुलर हो गया था. इन किरदारों को अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत ने निभाया था. ‘पवित्र रिश्ता’ टीवी पर साल 2009 से 2014 तक प्रसारित किया गया था.
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’
टीवी का सबसे फेमस कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ दर्शकों के पसंदीदा शोज में से एक है. ये शो साल 2008 में शुरू हुए था और अभी तक चल रहा है. इस शो को पसंद करने वाले भारत में ही नहीं विदेश में भी काफी हैं.
‘उतरन’
रश्मि देसाई और टीना दत्ता का टीवी सीरियल ‘उतरन’ भी खूब पसंद किया गया. इस शो ने 1 हजार 549 एपिसोड पूरे किए. ये सीरियल साल 2008 में शुरू हुआ और 2015 तक चला.
‘ससुराल सिमर का’
टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय शो में से एक ‘ससुराल सिमर का’ ने 1 हजार 622 एपिसोड पूरे किए थे. ये शो साल 2011 से 2018 तक टेलिकास्ट हुआ. इस शो में एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और अविका गौर लीड रोल में थीं.
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’
साल 2009 में शुरू हुए टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने भी दर्शकों के दिलों में अपनी अलग छाप छोड़ी. ये शो भी टीवी पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले सीरियल्स में शुमार है.
यह भी पढ़ें: The Sabarmati Report: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, विरोध करने वालों पर साधा निशाना