Rafi@100 : दुनिया के शानदार गायकों में शुमार मोहम्मद रफी ने अपने जीवन में एक से बढ़कर एक गाने गाए हैं. उन्हें अपना जन्मदिन मनाना बिल्कुल पसंद नहीं था.
Rafi@100 : दुनिया के महान गायक मोहम्मद रफी की 100वीं जयंती मनाई जा रही है. इस दौरान उनके बेटे शाहिद रफी ने गायक के जीवन से जुड़े कई खुलासे किए. समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान शाहिद ने अपने पिता से जुड़ीं यादें साझा कीं. शाहिद रफी ने बताया कि पिता मोहम्मद रफी ने कभी भी अपने जन्मदिन को लेकर कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं किया. मेरे पिता कभी भी अपना जन्मदिन नहीं मनाते थे. हम ही उनके लिए कुछ अच्छा करने की कोशिश करते थे, केक लेकर आते थे.
क्यों नहीं मनाते थे मोहम्मद रफी अपना जन्मदिन?
शाहिद ने बताया कि उनके पिता मोहम्मद रफी अपना जन्मदिन क्यों नहीं मनाते थे. उन्होंने कहा कि पिताजी का विचार था कि हम खुशी मनाते हैं, लेकिन हमको ये सोचना चाहिए के हम एक साल और मौत के नजदीक आ गए हैं. शाहिद रफी ने कहा कि हम उनका जन्मदिन बचपन से लेकर आज तक सेलिब्रेट करते हैं.
खाने की अहमियत को समझते थे रफी
मोहम्मद रफी का परिवार आज भी अपने तरीके से उनके जन्मदिन को मनाता है. शाहिद बताते हैं कि उनके पिता को खाना बहुत पसंद था और वह जो भी खाते थे उसे लेकर कोई झिझक नहीं रखते थे. वह सब कुछ खाते थे.
देश-विदेश में हो रहे हैं शो
समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान शाहिद ने बताया कि पिताजी की 100 वीं जयंती है. इसके लिए दुनिया भर में शो किए जा रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि किसी और कलाकार के जाने के बाद इतने सारे शोज होते हैं. उनकी आवाज भगवान की देन थी, इसलिए उनके जाने के बाद भी उस आवाज पर भगवान की मेहरबानी है और उनके गाए हुए गाने आज भी नई पीढ़ी को उनसे जोड़ती जा रही है. मुंबई में ही कई सारे शो हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन से हैदराबाद पुलिस ने की पूछताछ, संध्या थिएटर के बाहर भगदड़ में गई थी महिला की जान