Mithun Chakraborty: मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जा रहा है. उन्हें यह सम्मान 8 अक्टूबर को दिया जाएगा.
30 September, 2024
Mithun Chakraborty: मिथुन दा यानी बॉलीवुड स्टार मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने अपनी जिंदगी के करीब 48 साल फिल्म इंडस्ट्री को दिए हैं. उन्होंने अपने लंबे और बेहतरीन करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया और लोगों को एंटरटेन किया. अब इंडियन सिनेमा में अपने योगदान के लिए मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जा रहा है. हाल ही में मिनिस्ट्री ऑफ इनफॉर्मेशन एंड ब्रोडकास्टिंग मिनिस्टरअश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है. यहां आपको यह भी जानकारी दे देते हैं कि इंडियन सिनेमा के जनक दादा साहेब फाल्के के नाम पर यह अवॉर्ड दिया जाता है. उनका पूरा नाम धुंडिराज गोविंद फाल्के था. इसे सबसे बड़ा भारतीय पुरस्कार माना जाता है. वहीं, मिथुन चक्रवर्ती को यह सम्मान 70वें नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड्स के दौरान दिया जाएगा जो 8 अक्तूबर को होगा. मगर उससे पहले हम डिस्को डांसर यानी मिथुन दा की लाइफ के बारे में कुछ दिलचस्प बातें आपको बताते हैं.
300 फिल्मों में किया काम
गौरांग चक्रवर्ती उर्फ मिथुन चक्रवर्ती का जन्म 16 जून 1950 को हुआ था. हालांकि, बॉलीवुड में एंट्री करने के साथ ही उन्होंने अपना नाम गौरांग से मिथुन कर दिया. फिर तो वह इसी नाम से छा गए और सालों बाद भी मिथुन फैन्स के दिलों पर राज कर रहे हैं. उनकी पहली फिल्म ‘मृगया’ साल 1976 में रिलीज हुई थी. पहली ही फिल्म में मिथुन ने इतना शानदार का किया कि उन्हें इसके लिए बेस्ट एक्टर के नेशनल फिल्म अवॉर्ड से नवाजा गया. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुडकर नहीं देखा. अपने करियर में मिथुन ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया जिनमें ‘मृगया’, ‘डिस्को डांसर’, ‘दो अनजाने’, ‘अमर दीप’, ‘हम पांच’, ‘प्यार झुकता नहीं’, ‘गुलामी’, ‘जल्लाद’, ‘तराना’ और ‘जीते हैं शान से’ जैसी कई शानदार फिल्मों के नाम शामिल हैं. हिन्दी फिल्मों में तो मिथुन चक्रवर्ती ने अपना खूब हुनर दिखाया ही साथ ही उन्होंने बंगाली, उड़िया, तेलुगु और भोजपुरी फिल्मों में भी काम करके फैन्स का दिल जीता. वैसे आपको शायद यह बात नहीं पता होगी कि मिथुन चक्रवर्ती मोनार्क ग्रुप के मालिक हैं जो होस्पिटालिटी सेक्टर में सेवाएं देती है.
वन मैन इंडस्ट्री
90 का दशक खत्म होते होते मिथुन चक्रवर्ती मुंबई से ऊटी चले गए और उन्होंने वहां अपना होटल बिजनेस शुरू किया. हालांकि, इसके बाद भी उन्होंने फिल्मों में काम करना जारी रखा. वैसे काफी वक्त तक मिथुन चक्रवर्ती फिल्म इंडस्ट्री में ‘वन मैन इंडस्ट्री’ बने रहे. 12 सालों में ही उन्होंने 80 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. अपने दौर में वह आम जनता के सबसे फेवरेट हीरो रहे. हालांकि, सक्सेस उन्हें इतनी आसानी से नहीं मिली. दरअसल, बॉलीवुड के पहले डिस्को डांसर को अपनी पहली फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला लेकिन इसके बाद भी उनका स्ट्रगल जारी रहा. फिर साल 1979 में फिल्म रिलीज हुई ‘सुरक्षा’ और इसमें मिथुन ने जासूर बनकर लोगों का दिल जीत लिया. इसके बाद उनके नाम के आगे बॉलीवुड स्टार जुड़ गया. यह उस साल रिलीज हुई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों में 9वें नंबर पर थी.
यह भी पढ़ेंः Mithun Chakraborty को मिलेगा दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी