Rajesh Khanna’s Granddaughter : राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की नातिन नाओमिका सरन को एक इवेंट के दौरान स्पॉट किया गया है जिसके बाद से उनकी खूबसूरती को लकर चर्चा तेज हो गई है.
Rajesh Khanna’s Granddaughter : राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की नातिन नाओमिका सरन को मुंबई में रेड कार्पेट पर वॉक करते हुए देखा गया. इस दौरान उनके साथ में दिग्गज एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया भी मौजूद थी. राजेश खन्ना बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार थे. उनकी पत्नी डिंपल भी अपने दौर की नामी अदाकारा हैं. लेकिन उनकी दोनों बेटियां फिल्मों में तो नजर आईं, लेकिन अपने पेरेंट्स की तरह सफल करियर नहीं बना सकीं. दोनों ने ही शादी करके अपना घर बसा लिया.
चकाचौंध से रहती है दूर
यहां बता दें कि जब इस इवेंट में नाओमिका सरन अपनी नानी डिंपल के साथ पोज दे रही थी तो वो बेहद खूबसूरत लग रही थी. लोगों की नजर मानों नाओमिका से हट ही नहीं रही थी. सब उन्हें बस देखे ही जा रहे थे. हालांकि, नाओमिका सरन और उनकी मां दोनों ही चकाचौंध भरी दुनिया से दूर रहती हैं, लेकिन कभी-कभी अपनी नानी डिंपल कपाड़िया के साथ किसी पार्टी या इवेंट में नजर आ जाती हैं. वह जब भी स्पॉट होती हैं तब अपनी खूबसूरती से लोगों का ध्यान खींच लेती हैं.
ब्लैक ड्रेस में ढहाया कहर
अगर नाओमिका सरन की लुक की बात करें तो उनकी खूबसूरती का कोई जवाब नहीं था. इस दौरान वह ब्लैक कलर की शॉर्ट बॉडी हगिंग ड्रेस में जलवा बिखेर रही थी. इसके साथ उन्होंने गोल्डन स्टेटमेंट ज्वेलरी, ब्लैक पर्स और ब्लैक हील्स से अपना ओवरऑल लुक पूरा किया. खुले बाल और ग्लॉसी मेकअप में वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं.
सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं नाओमिका
जब इस इवेंट की तस्वीरें और वीडियोज सामने आए तो लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी. इन तस्वीरों को देखते हुए एक यूजर ने कमेंट किया कि नाओमिका बिल्कुल मौसी ट्विंकल खन्ना की कॉपी है.वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि ये कितनी डेलिकेट है, नजर न लगे. इससे पहले भी नाओमिका कई बार अपनी नानी के साथ स्पॉट की जा चुकी हैं जिसकी वजह से उन्हें बॉलीवुड में डेब्यू होने की चर्चा तेज हो गई है. आखिरी बार ‘स्काई फोर्स’ की सक्रीनिंग में डिंपल कपाड़िया के साथ देखा गया था, तब भी उनकी अदाओं से लोगों की निगाहें नहीं हट पाई थीं. नाओमिका सिर्फ 20 साल की हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने कजिन आरव के साथ काफी तस्वीरें पोस्ट करती हैं.
यह भी पढ़ें: Sikandar Box Office Collection: Sikandar का बंटाधार, 10 दिन में हुई सिर्फ इतनी कमाई, नहीं चला सलमान का स्वैग