Movies on PM: डॉ. मनमोहन सिंह के अलावा बॉलीवुड में कई और पूर्व प्रधानमंत्रियों पर भी फिल्में बन चुकी हैं. आज आपके लिए उन्हीं फिल्मों की एक लिस्ट लेकर आए हैं.
27 December, 2024
Movies on PM: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. वो अपने प्रभावी राजनीतिक सफर के साथ-साथ कई आर्थिक सुधारों के लिए भी जाने जाते थे. दो बार भारत के प्रधानमंत्री रह चुके डॉ. मनमोहन सिंह पर फिल्म भी बन चुकी है. ऐसे में आज हम आपके लिए देश के उन पूर्व प्रधानमंत्रियों की लिस्ट लाए हैं जिनपर फिल्में बन चुकी हैं.
‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’
शुरुआत करते हैं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के साथ. इस फिल्म में अनुपम खेर ने मनमोहन सिंह का किरदार निभाया था. बॉलीवुड स्टार अक्षय खन्ना फिल्म में संजय बारू के रोल में नजर आए. ये फिल्म संजय बारू की किताब पर ही बेस्ड है.
अटल बिहारी वाजपेयी
अटल बिहारी वाजपेयी की जिंदगी पर बनी फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने लीड रोल निभाया है. रवि जाधव के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मैं अटल हूं’ इसी साल जनवरी में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी के अलावा राजेश दुबे, पियूष मिश्रा, एकता कॉल, प्रमोद पाठक और दया शंकर पांडे जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं.
यह भी पढ़ेंःMirza Ghalib: वाह रे बड़े मियां, बर्फी हिंदू और इमरती मुसलमान, पढ़ें मिर्जा गालिब से जुड़े 10 रोचक किस्से
इमरजेंसी
इंदिरा गांधी साल 1966 से 1977 और 1984 में देश की प्रधानमंत्री रहीं. देश की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर अब तक कई फिल्में बन चुकी हैं. साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म ‘आंधी’ भी उन्हीं की कहानी बताई जाती है. वहीं, साल 2017 में आई फिल्म ‘इंदू सरकार’ भी इंदिरा गाधी की कहानी बताती है. वहीं, अब कंगना रनौत भी इंदिरा गांधी पर फिल्म लेकर आ रही हैं जिसका नाम है ‘इमरजेंसी’. ये फिल्म 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
जवाहर लाल नेहरू
जवाहर लाल नेहरू ने साल 1947 से 1964 तक प्रधानमंत्री पद संभाला था. एक अमेरिकन डायरेक्टर ने नेहरू पर A Day In The Life Of Prime Minister Nehru नाम की डॉक्यूमेंट्री बनाई थी.
यह भी पढ़ेंः क्यों खास है मोतीलाल नेहरू रोड का बंगला नंबर 3 ? पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से है खास संबंध