Home Entertainment अनुपम खेर ने हंसल मेहता को कहा पाखंडी, मनमोहन सिंह पर बनी मूवी को लेकर भिड़े एक्टर-डायरेक्टर

अनुपम खेर ने हंसल मेहता को कहा पाखंडी, मनमोहन सिंह पर बनी मूवी को लेकर भिड़े एक्टर-डायरेक्टर

by Divyansh Sharma
0 comment
Manmohan Singh, The Accidental Prime Minister, Anupam Kher, Hansal Mehta,

Manmohan Singh: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर और फिल्म निर्माता हंसल मेहता अपनी ही फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को लेकर सोशल मीडिया पर भिड़ गए.

Manmohan Singh: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद उनपर बनी फिल्म को लेकर बवाल शुरू हो गया है. दिग्गज बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर और फिल्म निर्माता हंसल मेहता अपनी ही फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को लेकर सोशल मीडिया पर भिड़ गए हैं. मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू की ओर से लिखी किताब पर बनी फिल्म की सच्चाई को लेकर दोनों के बीच वाद-विवाद देखने को मिला.

फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर थे हंसल मेहता

दरअसल, पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब वरिष्ठ पत्रकार वीर सांघवी की ने अपने X हैंडल पर पोस्ट कर लिखा कि अगर आप पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बारे में बोले गए झूठ को देखना चाहते हैं, तो आपको ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ फिल्म फिर देखना चाहिए. उन्होंने अपने पोस्ट में दावा किया कि यह न केवल अब तक बनी सबसे खराब फिल्मों में से एक है, बल्कि यह इस बात का भी उदाहरण है कि कैसे सोशल मीडिया का इस्तेमाल एक अच्छे इंसान के नाम को खराब करने के लिए किया जा सकता है.

इस पोस्ट पर हंसल मेहता ने इस पर लिखा +100. इस पोस्ट पर बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर भड़क गए. उन्होंने हंसल मेहता के पोस्ट पर लिखा कि इस थ्रेड में पाखंडी व्यक्ति वीर सांघवी नहीं है. उसे किसी की फिल्म को नापसंद करने की आजादी है, लेकिन हंसल मेहता इस फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर थे और इंग्लैंड में फिल्म की पूरी शूटिंग के दौरान मौजूद भी थे. उन्होंने अपने क्रिएटिव इनपुट दिए और इसके लिए फीस भी ली होगी. अनुपम खेर ने आगे कहा कि वीर सांघवी की पोस्ट पर 100% लिखना गड़बड़ और दोहरे मानदंडों से भरा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मेरे पास अभी भी हमारे साथ फिल्म की शूट के सभी वीडियो और तस्वीरें है!

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार की चुप्पी किस बड़े खतरे का है संकेत? जानें क्यों BJP को खल रहा सीएम का न बोलना

हंसल मेहता के पुराने पोस्ट को भी किया शेयर

इस पोस्ट पर हंसल मेहता का भी पोस्ट सामने आया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि मैं अपनी गलतियों को स्वीकार करता हूं. उन्होंने दावा किया कि मैंने अपना काम उतने ही प्रोफेशनल तरीके से किया, जितना मुझे करने की अनुमति दी गई थी. उन्होंने अनुपम खेर से पूछा कि क्या आप इस बात से इससे इन्कार कर सकते हैं? इसका मतलब यह भी नहीं है कि मुझे फिल्म का बचाव करते रहना है या इससे मैं अपने निष्पक्षता खो देता हूं. इसके अगले पोस्ट में उन्होंने कहा कि अनुपम खेर आप चाहें तो मुझे बुरा-भला कह सकते हैं.

अगर मैंने अनजाने में आपको दुख पहुंचाया है, तो माफी चाहता हूं. उन्होंने आगे लिखा कि जब भी आप चाहें हम बात करेंगे. मैं ट्रोलर्स को इस मामले को और बिगाड़ने का और मौका नहीं दूंगा. इस बीच अनुपम खेर ने हंसल मेहता की फिल्म की शूटिंग के समय की पोस्ट को भी रिपोस्ट किया, जिसमें हंसल मेहता की ओर से ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में अनुपम खेर की भूमिका की तारीफ की गई थी. बता दें कि ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी. इसमें अनुपम खेर ने मनमोहन सिंह का किरदार निभाया था. यह फिल्म मनमोहन सिंह के सलाहकार संजय बारू की ओर से लिखी किताब पर आधारित थी.

यह भी पढ़ें: Places of Worship Act,1991: इतिहास के पन्नों में दबे हैं कितने सच? जानें मंदिर-मस्जिद विवाद की पूरी रिपोर्ट

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00