Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म के सेट पर एक अंजान शख्स घुस आया जिसके बाद उसने एक्टर के बॉडीगार्ड को धमकाया.
06 December, 2024
Salman Khan: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अपनी फिल्मों के लिए कम और जान से मारने वाली धमकियों की वजह से ज्यादा चर्चा में हैं. भले ही कड़ी सुरक्षा के बीच सलमान खान अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं, लेकिन यहां भी लॉरेंस बिश्नोई का नाम ले लेकर उन्हें डराने की कोशिश की जा रही है. दरअसल, मुंबई पुलिस ने गुरुवार जानकारी दी कि बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की अपकमिंग फिल्म के सेट पर एक शख्स घुस आया. उसने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर एक्टर के बॉडीगार्ड को धमकाने की कोशिश की. इसके बाद एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया.
सेट पर नहीं थे सलमान
एक अधिकारी ने बताया कि ये घटना बुधवार की है. हालांकि, खान शिवाजी पार्क इलाके में हो रही शूटिंग में सलमान खान मौजूद नहीं थे. पुलिस ने बताया कि आरोपित के खिलाफ गैर-संज्ञेय या ‘एनसी’ शिकायत दर्ज की गई है. वह फिल्मों में काम करने वाला एक जूनियर आर्टिस्ट है.
यह भी पढ़ेंः Pushpa 2 Review: क्यों देखें और क्यों ना देखें अल्लू अर्जुन की Pushpa 2? थिएटर जानें से पहले पढ़ लें ये मूवी रिव्यू
बॉडीगार्ड को लगा धमकाने
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जैसे ही वो शख्स सेट पर पहुंचा, एक बॉडीगार्ड ने उसे रोका और पूछा कि वो वहां क्या कर रहा है? इसके बाद दोनों के बीच बहस हुई जिसमें आरोपित ने लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर बॉडीगार्ड को धमकाया. अब शिवाजी पार्क पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है और भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(2) के तहत धमकी के लिए एनसी मामला दर्ज किया है.
मिल चुकी हैं कई धमकियां
58 साल के एक्टर सलमान खान को पहले भी बिश्नोई गिरोह से कई धमकियां मिल चुकी हैं. गिरोह के दो सदस्यों ने इस साल अप्रैल में सुपरस्टार के घर के बाहर फायरिंग भी की थी. बाद में, पनवेल पुलिस ने भी सलमान खान पर हमले की साजिश का पर्दाफाश करने का दावा किया.