Latest OTT releases: हर हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं. ऐसे में आज आपके लिए नए कंटेंट की एक लिस्ट लेकर आए हैं.
18 December, 2024
Latest OTT releases: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के आने के बाद लोगों के पास फिल्मों और वेब सीरीज की कोई कमी नहीं रही. वहीं, इस हफ्ते भी आपके लिए ओटीटी पर कंटेंट की भरमार है. आप अपनी पसंद के हिसाब से घर बैठे परिवार के सात नए शोज का मजा उठा सकते हैं. ऐसे में आज आपके लिए अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लेटेस्ट रिलीज हुईं फिल्मों और वेब सीरीज की एक लिस्ट लेकर आए हैं.
Yo Yo Honey Singh: Famous
हिरदेश सिंह यानी रैपर हनी सिंह के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री भी इस हफ्टे नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है. वो भारत के सबसे प्रभावशाली और विवादास्पद म्यूजिक आइकन में से एक हैं. इस डॉक्यूमेंट्री में हनी सिंह की पर्सनल लाइफ से लेकर उनके स्ट्रगल और विवादों के बारे में दिखाया जाएगा. आप इसे 20 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे.
Beast Games
बीस्ट गेम्स भी दर्शकों को लुभाने के लिए आ रहा है. मिस्टरबीस्ट के नाम से मशहूर जिमी डोनाल्डसन की ये सीरीज एक साथ 1,000 प्रतियोगियों को लाती है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इस शो में सभी कंटेस्टेंट 5 मिलियन डॉलर के लिए एक-दूसरे के साथ कम्पीट करेंगे. ये रिएलिटी शो 19 दिसंबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा.
Girls Will Be Girls
हिमालय के एक बोर्डिंग स्कूल में फिल्माई गई गर्ल्स विल बी गर्ल्स एक 16 साल की मीरा की कहानी है. मीरा अपनी जिंदगी में कई चीजों से जूझ रही है. ये फिल्म आप 18 दिसंबर से प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
Twisters
1996 की ब्लॉकबस्टर ट्विस्टर की अगली कड़ी, ट्विस्टर्स 18 दिसंबर से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रही है. अमेरिका के टॉरनेडो एले पर बेस्ड ट्विस्टर्स की कहानी काफी दिलचस्प होने वाली है. ऑस्कर नॉमिनेटिड ली इसाक चुंग के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में डेज़ी एडगर-जोन्स, ग्लेन पॉवेल, एंथनी रामोस और कीरन शिपका अहम भूमिका में हैं.
यह भी पढ़ेंः Bollywood का वो स्टार जिसने दीं आधा दर्जन फ्लॉप, फिर आई 1 फिल्म और Box Office पर मचा दिया बवाल; आपने पहचाना?