Kumar Sanu Hit Song List: कुमार सानू ने अब तक कई शानदार गाने गाए हैं. इन्हीं में से कुछ बेहतरीन गाने आपके लिए ढूंढकर लेकर आए हैं जिन्हें सुनकर आपको भी मजा आ जाएगा.
19 October, 2024
Kumar Sanu Hit Song List: कुमार सानू (Kumar Sanu) बॉलीवुड के बड़े मशहूर सिंगर हैं जिन्होंने अब तक इंडस्ट्री को कई बेहतरीन गाने दिए हैं. उनके नाम एक ही दिन में 28 गाने रिकॉर्ड करने का खिताब है. कुमार सानू ने अपने अब तक के करियर में 10 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुमार सानू के गाए 5 बेहतरीन गानों की लिस्ट लेकर आए हैं. ये गाने सालों बाद भी लोगों को पसंद आते हैं और आगे भी आते रहेंगे.
जब कोई बात बिगड़ जाए
साल 1990 में रिलीज हुई फिल्म ‘जुर्म’ का गाना ‘जब कोई बात बिगड़ जाए’ बहुत बड़ा हिट हुआ था. यह कुमार सानू के करियर का पहला बड़ा हिट सॉन्ग था. 34 साल बाद भी विनोद खन्ना और मीनाक्षी शेषाद्रि पर फिल्माया यह रोमांटिक गाना हिट है.
हो जाता है कैसे प्यार
संजय दत्त, फिरोज खान, कबीर बेदी, नगमा और मनीषा कोइराला स्टारर फिल्म ‘यलगार’ साल 1992 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का गाना ‘हो जाता है कैसे प्यार, ना जाने कोई’ भी बहुत बड़ा हिट हुआ था. कुमार सानू की आवाज ने इस गाने में चार चांद लगा दिए थे.
धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में आना
साल 1990 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘आशिकी’ के लगभग सभी गाने बहुत बड़े हिट हुए. कुमार सानू ने इसके कई गानों को अपनी आवाज दी. फिल्म में ‘बस एक सनम चाहिए’, ‘मैं दुनिया भुला दूंगा’, ‘तू मेरी जिंदगी है’ जैसे हिट गाने उन्होंने ही गाने हैं.
ये काली काली आंखें
‘बाजीगर’ फिल्म का गाना ‘ये काली काली आंखें’ भी कुमार सानू के हिट सॉन्ग्स में से एक है. इस गाने को उन्होंने अनु मलिक के साथ मिलकर गाया है. शाहरुख खान और काजोल पर फिल्माया यह सॉन्ग आज भी सुपरहिट है.
एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा
मनीषा कोइराला और अनिल कपूर पर फिल्माया गया गाना ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ भी इस लिस्ट का हिस्सा है. फिल्म ‘1942- ए लव स्टोरी’ का यह गाना आज भी सुनते हैं तो दिल को सुकून मिलता है.
यह भी पढ़ेंः Sunny Deol Best Dialogue: सनी देओल के वो 5 डायलॉग जिनपर आज भी तालियां बजाते हैं फैन्स