Shweta Tripathi: बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी चर्चा का विषय बन गई हैं. अपने ताजा इंटरव्यू में उन्होंने अपने पसंदीदा एक्टर्स के बारे में बताया है.
Shweta Tripathi: अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. मिर्जापुर सीरीज में अपनी धााक जमाने वाली श्वेता ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में एक्टर अली फजल, विजय वर्मा और विक्की कौशल की जमकर तारीफ की है. उन्होंने बताया कि वे उनके पसंदीदा एक्टर हैं. इन तीनों कलाकारों के साथ काम करना एक खेल खेलने जैसा है. अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी साल 2015 में आई फीचर फिल्म ‘मसान’ में विक्की कौशल के साथ काम कर चुकी हैं. इसके अलावा वो सुपरहिट वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में अली फजल और विजय वर्मा के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जमकर प्रशंसा
दिए इंटरव्यू में श्वेता त्रिपाठी ने ‘गॉन केश’ के अपने सह-कलाकार जीतेंद्र कुमार और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भी जमकर प्रशंसा की. उन्होंने साल 2015 में आई ‘हरामखोर’ में अभिनेता के साथ काम किया था. समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में उन्होंने कहा कि नवाज के साथ काम करना वर्कशॉप की तरह था, जिस तरह से मैंने बात की, जिस तरह से उन्होंने मेरा सम्मान किया वह बेहद खास था. इसके अलावा मेरे पसंदीदा अली फजल, विक्की, जीतू, विजय वर्मा हैं और ये सभी कलाकार मजेदार हैं. इनके साथ काम करके ऐसा लगता है जैसे हम कोई खेल खेल रहे हैं. उन्होंने अभिनेत्री आलिया भट्ट, कोंकणा सेन शर्मा, तब्बू और रत्ना पाठक शाह की भी तारीफ करते हुए कहा कि मुझे आलिया भट्ट पसंद है. मुझे लगता है कि वो साहसी हैं, वो बिना रुके काम करती हैं. वह ‘हम्प्टी शर्मा’ करेगी, वो ‘जिगरा’ भी करेगी. वह कामर्शियल काम भी करती हैं.
यह भी पढ़ें: Baaghi 4 में हुई Sonam Bajwa की एंट्री, अब Tiger Shroff संग स्टंट करती दिखेंगी एक्ट्रेस