Palak Muchhal News : पलक मुच्छाल बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर में से एक हैं. गाने के साथ-साथ वो कई दिलों को बचाने के लिए भी अभियान चलाती हैं.
Palak Muchhal News : पलक मुच्छाल ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है. वह एक जानी मानी सिंगर्स में से एक हैं. उनकी आवाज के हजारों लोग दीवाने हैं. लेकिन, पलक सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वो कई दिलों को बचाने के लिए भी अभियान चलाती हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर पलक ने एक वीडियों शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने घर के एक हिस्से को दिखाते हुए बताया है कि ये उनके गुड़ियों का कलेक्शन है. हालांकि, उन्होंने उन गुड़ियों के लेकर जो बताया है वह हर किसी का मन मोह ले रहा है. दरअसल, पलक बताती हैं कि उनके पास करीब 3473 डौल हैं, जो उन लोगों को रिप्रजेंट करता है, जिनकी जान उनके कमाई से बचाई गई है.

दिल में है स्पेशल जगह
अपने इन गुड़ियों को दिखाते हुए पलक कहती हैं कि एक-एक डॉल के पीछे जीती जागती जिंदगी की कहानी है. इस दौरान उन्होंने उनके घर में मौजूद गुड़ियों की गिनती भी बताई है, जो करीब 3473 है. उन्होंने आगे कहा कि ये डॉल्स उन लोगों को रिप्रजेंट करता है, जिनकी जान मेरे कमाई से बचाई गई है. इनकी मेरे दिल में एक स्पेशल जगह है.
डॉल्स के नंबर को लेकर ये बोलीं पलक
आपको बता दें कि डॉल्स के एक्यूरेट नंबर को लेकर पलक कहती हैं कि इनका इतना एक्यूरेट नंबर इसलिए है, क्योंकि हर किसी की एक अलग कहानी है. जब भी मैं किसी हार्ट पेशेंट की सर्जरी करवाती हूं, जिसके लिए मैं अपनी कमाई दान करती हूं, तो उसके नाम की एक डॉल यहां रखती हूं. मुझे ऐसा करते हुए करीब 25 साल हो गए हैं.

अब शुरू हुआ मिशन?
पलक कहती हैं कि जब वो छोटी थी, तब उन्होंने इस मिशन की शुरुआत की थी. अब तक हम 3473 बच्चों की जान बचा चुके हैं. तो मैं हर सर्जरी के बदले यहां पर एक गुड़ियां जमा करती हूं.
यह भी पढ़ें: मार्च के महीने में लगेगा एंटरटेनमेंट का तगड़ा तड़का, सिकंदर से लेकर डिप्लोमैट पर रहेगी फैन्स की नजर