Kiara Advani Pregnancy : बॉलीवुड के क्यूट कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शुक्रवार को अपने फैन्स को गुड न्यूज के साथ सरप्राइज्ड कर दिया. दोनों जल्द पहली बार पेरेंट्स बनने वाले हैं.
Kiara Advani Pregnancy : बॉलीवुड के क्यूट कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. इसकी जानकारी कियारा और सिद्धार्थ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है. उन्होंने ये खुशखबरी एक बेहद क्यूट तस्वीर के साथ शेयर की. उन्होंने बताया है कि उनका नन्हा-मुन्ना जल्द ही इस दुनिया में आनेवाला है.
कैसे शेयर की न्यूज?
कपल ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें दोनों का हाथ एक-दूसरे के हाथ में है. वहीं उन्होंने छोटे छोटे जुराबों को लिया हुआ है. इस फोटो को शेयर करते हुए कियारा-सिद्धार्थ ने कैप्शन लिखा कि हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा जल्द आ रहा है. इसके साथ एक हार्ट, ईवल आय और हाथ जोड़ने वाली इमोजी शेयर की है. इस पोस्ट को शेयर करते ही फैंस ने हार्ट इमोजी की बहार कमेंट सेक्शन में लगा दी है. वहीं शिबानी दांडेकर, शारवरी जैसे बॉलीवुड सितारों ने बधाई देना शुरु कर दिया है. इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, आप दोनों बेस्ट मॉम एंड डैड बनेंगे. दूसरे यूजर ने लिखा, बेबीज के बेबी होने वाले हैं.
इन सीतारों ने दी बधाई
इस खबर के बारे में मालूम होते ही कियारा-सिद्धार्थ के लिए बधाइयों की लाइन लग गई. इस बीच हुमा कुरैशी ने लिखा कि OMG, बधाई. वहीं, नेहा धूपिया ने लिखा आप दोनों को बधाई, सबसे प्यारी खबर. अथिया शेट्टी ने भी इस खबर को सुनकर कपल के लिए प्यार बरसाया. मसाबा गुप्ता ने भी उन्हें बधाई दी है. इस दौरान जिसका कमेंट सबसे हट कर था वह हैं एकता कपूर. उन्होंने कॉमेंट किया कि अब तो रातां सच में लम्बियां होने वाली है, अब शुरू होगी स्लीपलेस नाइट्स. इस खबर को लेकर और कई सारे सितारें ने उन्हें बधाइयां दी हैं.
दूसरी सालगिरह की थी सेलिब्रेट
यहां बता दें कि बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले यानी 7 फरवरी को कपल ने अपनी शादी की दूसरी सालगिरह सेलिब्रेट की थी. कियारा और सिद्धार्थ की मुलाकात साल 2021 में आई उनकी फिल्म ‘शेरशाह’ के सेट पर हुई थी. इस फिल्म में सिद्धार्थ परमवीर चक्र पानेवाले दिवंगत कैप्टन विक्रम बत्रा की भूमिका में थे और वहीं फिल्म में कियारा ने उनकी गर्लफ्रेंड डिंपल का किरदार निभाया था.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss Winners : ये हैं सीजन 1 से लेकर सीजन 18 तक के Bigg Boss विनर्स, कोई हुआ फ्लॉप…