Home Entertainment Kiara Advani ने इन 5 फिल्मों को कहा NO, फिर ऐसे बदली Alia Bhatt और Sara Ali Khan की किस्मत

Kiara Advani ने इन 5 फिल्मों को कहा NO, फिर ऐसे बदली Alia Bhatt और Sara Ali Khan की किस्मत

by Preeti Pal
0 comment
kiara advani

Kiara Advani Rejected Movies: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर रही हैं. हालांकि, उन्होंने कुछ ऐसी फिल्मों को रिजेक्ट किया है जिनमें काम करके दूसरी एक्ट्रेसेस की किस्मत बदली है.

04 January, 2025

Kiara Advani Rejected Movies: साल 2024 में कान्स में डेब्यू करने वालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने हमेशा ही अपने काम और लुक्स से लोगों को इम्प्रेस किया है. पिछले साल ही कियारा ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 10 साल पूरे किए हैं. कियारा आडवाणी ने साल 2014 में फिल्म ‘फगली’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. पिछले एक दशक में, एक्ट्रेस ने ‘कबीर सिंह’, ‘भूल भुलैया 2’, ‘शेरशाह’, ‘गुड न्यूज’ और ‘एम एस धोनी’ जैसी हिट फिल्में दी हैं. हालांकि, पास्ट में कियारा ने कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स रिजेक्ट भी किए हैं. आज हम आपके लिए उन्हीं की एक लिस्ट लेकर आए हैं.

Kiara Advani said NO to these 5 films - Live Times

लाइगर

कम ही लोग जानते हैं कि अनन्या पांडे पैन इंडिया फिल्म ‘लाइगर’ के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं. इस एक्शन स्पोर्ट्स ड्रामा के लिए मेकर्स ने कियारा आडवाणी से बात की थी. हालांकि, डेट्स की कमी होने की वजह से उन्होंने ये ऑफर रिजेक्ट कर दिया. इस फिल्म से विजय देवरकोंडा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

यह भी पढ़ेंः Manoj Bajpayee ने रिजेक्ट किया Shah rukh Khan की ब्लॉक बस्टर का ऑफर, 22 साल बाद भी है एक्टर को अफसोस

Kiara Advani said NO to these 5 films - Live Times

अपूर्वा

निखिल नागेश भट के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘अपूर्वा’ एक सर्वाइवल थ्रिलर है जिसे कियारा आडवाणी को ऑफर किया गया था. कियारा ने फिल्म में लीड रोल करने से मना कर दिया क्योंकि उन्हें लगा कि करियर के इस मोड पर इस तरह का किरदार बड़ा रिस्क हो सकता है. बाद में ‘अपूर्वा’ के लिए तारा सुतारिया को कास्ट किया गया. इस फिल्म में तारा के काम की खूब तारीफ हुई.

Kiara Advani said NO to these 5 films - Live Times

सिम्बा

प्रोड्यूसर करण जौहर ‘सिम्बा’ में ‘शगुन साठे’ के रोल के लिए कियारा को लेना चाहते थे. हालांकि, डायरेक्टर रोहित शेट्टी को आडवाणी इस रोल के लिए सही नहीं लगीं. अंत में सारा अली खान को रणवीर सिंह के साथ फिल्म में कास्ट किया गया.

Kiara Advani said NO to these 5 films - Live Times

स्टूडेंट ऑफ द ईयर

कियारा आडवाणी ने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में शनाया सिंघानिया के रोल के लिए ऑडिशन दिया था. हालांकि, ये रोल आलिया भट्ट को मिला. ये आलिया की पहली फिल्म थी जिसके साथ वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ये फिल्म साल 2012 की बड़ी हिट साबित हुई.

Kiara Advani said NO to these 5 films - Live Times

हाउसफुल 4

फरहाद सामजी की मल्टी स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 4’ में बॉबी देओल के साथ कियारा आडवाणी को कास्ट करने की बात चल रही थी. बाद में मेकर्स ने इस रोल के लिए कृति खरबंदा को कास्ट कर लिया. इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में अक्षय कुमार, कृति सेनन, रितेश देशमुख और पूजा हेगड़े जैसे एक्टर्स भी अहम भूमिकाओं में हैं.

यह भी पढ़ेंः Kiara Advani की बिगड़ी तबीयत, क्या अस्पताल में भर्ती हैं Sidharth Malhotra की पत्नी ?

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00