Keerthy Suresh Wedding: साउथ की मशहूर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने अपनी शादी के 3 दिन में दोबारा शादी की. एक्ट्रेस के दोनों ब्राइडल लुक अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे हैं. आप भी देखें कीर्ति का लेटेस्ट वेडिंग लुक.
17 December, 2024
Keerthy Suresh Wedding: वरुण धवन के साथ फिल्म ‘बी जॉन’ से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं साउथ फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश 3 दिनों में दूसरी बार शादी के बंधन में बंधी हैं. उन्होंने 12 दिसंबर को गोवा में एंटनी थाटिल संग शादी की थी. एंटनी और कीर्ति कई सालों से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे. कपल ने पहले साउथ इंडियन रीति रिवाजों के साथ 12 दिसंबर को शादी की. इस दौरान दोनों का परिवार और कुछ करीबी लोग ही शामिल हुए थे. 3 दिन बाद अब कीर्ति सुरेश और एंटनी थाटिल ने दोबारा शादी कर ली है.
शादी की तस्वीरें
सोशल मीडिया पर कीर्ति सुरेश की शादी की खूबसूरत तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. आपको बता दें कि कीर्ति और एंटनी ने 15 दिसंबर को दोबारा शादी की. इस व्हाइट वेडिंग में कपल का रोमांटिक अंदाज हर किसी का दिल जीत रहा है. जितनी हसीना कीर्ति साड़ी में लग रही थीं, उतनी ही वाइट गाउन में भी लगीं.
यह भी पढ़ेंः Netflix Top 10: कॉमेडी से लेकर क्राइम थ्रिलर तक, 10 फिल्में जो Netflix पर कर रहीं हैं ट्रेंड
साड़ी में लगीं बला की हसीन
12 दिसंबर को हुई पारंपरिक शादी में कीर्ति ने लाल और पीले रंग की ट्रेडिशनल साड़ी के साथ खूब सारे सोने के गहने पहने थे. वहीं, 15 दिसंबर को अपनी व्हाइट वेडिंग में एक्ट्रेस ने गाउन पहना. वहीं, एंटनी भी उनके साथ मैचिंग व्हाइट लुक में नजर आए. इस दौरान कीर्ति ने लेस डीलेटिंग गाउन पहना.
गहनों से बनाई दूरी
जहां साउथ इंडियन वेडिंग में कीर्ति सुरेश सिर से पैर तक गहनों में नजर आईं तो वहीं, दूसरी शादी में एक्ट्रेस ने अपने लुक को मिनिमल रखते हुए जूलरी से दूरी बनाई. अपने वेडिंग लुक को पूरा करने के लिए कीर्ति ने सिर्फ स्टड ईयररिंग्स पहने थे.
यह भी पढ़ेंः Zakir Hussain ने तय किया तबला वादक से ‘उस्ताद’ तक का सफर, जानें उनकी खास बातें