Saif Ali Khan Attack : अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले का आरोपी अब भी फरार है. इसे लेकर करीना कपूर खान और बच्चों की नैनी ने बड़ा बयान दिया है.
Saif Ali Khan Attack : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. मुंबई पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए जांच कर रही है. इस दौरान सैफ की पत्नी करीना कपूर खान ने इस मामले पर मुंबई पुलिस को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सैफ ने अकेले ही हमलावर का अकेले सामना किया है. इस बीच बच्चों की नैनी ने भी बयान दिया है. बता दें कि इस दौरान उन्हें भी चोटें लगी हैं.
बयान में क्या बोली करीना?
सैफ पर हुए हमले को लेकर करीना ने मुंबई पुलिस से कहा कि जब हमला हुआ तो सैफ ने बच्चों और महिलाओं को 12वीं मंजिल पर भेज दिया था. सैफ ने उन्हें बचाने की कोशिश की. अगर सैफ बीच में नहीं आते तो हमलावर जहांगीर के पास पहुंच जाता. उन्होंने आगे बताया कि हमलावर ने कोई चीज नहीं चुराई है, लेकिन वह बेहद आक्रमक था. आरोपी ने कई बार सैफ पर हमला किया है. मैं हमले के बाद बहुत घबरा गई थी, इसलिए करिश्मा मुझे अपने घर ले गई.
नैनी ने बताया पूरा सच
करीना से पहले बच्चों की नैनी ने हमले को लेकर बड़ा बयान दिया था. नैनी ने अपने बयान में बताया कि वो पिछले 4 सालों से उनके घर काम कर रही हैं. उन्होंने बताया कि 15 जनवरी की रात को 2 बजे जब मैं सो रही थी तो, कुछ अजीब ही आवाज आई तो मैं उठ गई. जब मैं उठी तो मैनें देख बाथरूम की लाइट जल रही थी. जब मैनें देखा तो एक व्यक्ति निकला, जो करीने के छोटे बेटे जेह के पास जा रहा था. ये देखकर जब मैं बच्चों के पास गई तो उसने मुझे चुप रहने के लिए इशारा किया और जब मैं नहीं रुकी तो उसने मुझपर हमला कर दिया. आरोपी ने 1 करोड़ रुपये की मांग भी की. शोर सुनकर सैफ ऐर करीना आए जिसके बाद से हमलावर और सैफ के बाच हाथापाई शुरू हो गई. इस दौरान सैफ को कई जगहों पर चोट आई. इसेक बाद से उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया.
क्या है पूरा मामला?
54 वर्षीय सैफ की गर्दन समेत 6 जगहों पर चाकू से वार किया गया था, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आपातकालीन सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया था. सुबह 2.33 बजे कैप्चर की गई फुटेज में युवा संदिग्ध का चेहरा स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है. वह इमारत की छठी मंजिल पर सीढ़ियों से उतरते समय कॉलर वाली भूरे रंग की टी-शर्ट और लाल दुपट्टा पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, अभिनेता 12वीं मंजिल पर रहते हैं.
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attack : सैफ अली खान पर हमला करने वाले को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस ने बनाई 20 टीमें