Aparna Vastarey Death: लोकप्रिय कन्नड़ एक्ट्रेस अपर्णा वास्तारे अब इस दुनिया में नहीं रहीं. गुरुवार रात एक्ट्रेस का निधन हो गया.
12 July, 2024
Aparna Vastarey Death: लोकप्रिय कन्नड़ एक्ट्रेस और टेलीविजन प्रेजेंटर अपर्णा वास्तारे का गुरुवार रात निधन हो गया. इस बात की जानकारी उनके करीबी सूत्रों से मिली है. आपको बता दें कि अपर्णा एक रेडियो जॉकी भी रह चुकी हैं. वहीं, एक्ट्रेस के पति नागराज वास्तारे ने बताया कि वह पिछले दो सालों से एक गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं.
कैंसर से जूझ रही थीं
57 साल की एक्ट्रेस अपर्णा दो सालों से फेफड़ों के कैंसर से जूझ रही थीं. इस बात की जानकारी उनके पति नागराज ने दी. वहीं, बात करें एक्ट्रेस के काम की तो DD चंदना पर एक प्रेजेंटेटर के रूप में अपर्णा वास्तारे को खूब पहचान मिली. इसके अलावा उन्हें कई सरकारी कार्यक्रमों में एंकरिंग के लिए भी जाना जाता है. कन्नड़ भाषा में अपने सटीक उच्चारण के कारण अपर्णा की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी थी.
दीवाली पर बनाया रिकॉर्ड
साल 1998 में, अपर्णा ने दिवाली समारोह में लगातार आठ घंटे तक शो प्रस्तुत करके एक रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने 1984 में पुट्टन्ना कनागल की आखिरी फिल्म ‘मसानदा हूवु’ से बतौर एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह कई कन्नड़ टीवी शो में नजर आईं.
इन लोगों ने जताया शोक
अपर्णा वास्तारे कन्नड़ रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ में भी दिखाई दीं. साथ ही लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘माजा टॉकीज’ में उन्होंने ‘वरलक्ष्मी’ का किरदार निभाकर खूब वाहवाही लूटी. अपर्णा के निधन पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सहित कई फिल्म, टेलीविजन, साहित्यिक और राजनीतिक हस्तियों ने शोक व्यक्त किया.
यह भी पढ़ेंः Anant-Radhika Wedding: अनंत-राधिका की शादी से पहले एंटीलिया में हुई शिव पूजा, दिखा इन बॉलीवुड सितारों का जलवा