Kangana Ranaut on Swara Bhaskar: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) एक दूसरे पर तीखे वार करती रहती हैं. इस बीच अब कंगना ने स्वरा संग फिल्म में काम करने को लेकर बात की है.
21 January, 2025
Kangana Ranaut on Swara Bhaskar: इन दिनों कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) को लेकर चर्चा में हैं. 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है. इस बीच कंगना ने एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) के साथ फिल्म में काम करने को लेकर बात की है. आपको बता दें कि कंगना रनौत और स्वरा सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को लेकर कई बार अपने मतभेद शेयर कर चुकी हैं. बावजूद इसके कि दोनों सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘तनु वेड्स मनु’ में साथ काम कर चुकी हैं.
क्या बोलीं कंगना?
कंगना रनौत बॉलीवुड में कई एक्टर्स से पंगा ले चुकी हैं. इन्हीं में से एक हैं स्वरा भास्कर. दोनों ने सुपरहिट फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ में काम किया. काम करते वक्त दोनों में अच्छी बातचीत भी थी. लेकिन बाद में दोनों के बीच कई बार तू तू मैं मैं हुई. अब हाल ही में कंगना से जब पूछा गया कि क्या वो फिर से स्वरा भास्कर के साथ काम करेंगी. तब क्वीन कंगना ने कहा कि कई बार मैंने ऐसे एक्टर्स के साथ काम किया है जिनकी आइडियोलॉजी मुझसे बिल्कुल अलग है. मैं उस इंसान के साथ काम कर सकती हूं जो मुझे पसंद नहीं है, क्योंकि किसी इंसान के कैरेक्टर पर मैं कोई जजमेंट नहीं दे सकती. इस पर मेरा कोई जोर नहीं है. बेशक मैं स्वरा भास्कर के साथ फिर से काम कर सकती हूं. उनकी आइडियोलॉजी पहले भी अलग थी.
यह भी पढ़ेंः 82 की उम्र में फिट रहने के लिए Amitabh Bachchan फॉलो करते हैं ये रुटीन, जानें डाइट से लेकर एक्टर का वर्कआउट सीक्रेट
इमरजेंसी की कमाई
कंगना रनौत के डायरेक्शन में बनी फिल्म इमरजेंसी ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 11.35 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. हालांकि, अभी फिल्म को हिट होने के लिए थोड़ा और जोर लगाना पड़ेगा. फिल्म में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाया है. उनके अलावा इमरजेंसी में श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, अनुपम खेर और विशाक नायर जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं.
यह भी पढ़ेंः Bigg Boss 18 के विनर Karan Veer Mehra की हो रही है सिद्धार्थ शुक्ला से तुलना, जानें क्या बोले एक्टर