Bollywood to Politics: लोकसभा चुनाव 2024 में कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से जीत हासिल की है.
06 June, 2024
Bollywood to Politics: कंगना रनौत वो एक्ट्रेस हैं जिन्होंने बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर बहस छेड़ दी थी. जब उन्होंने महाराष्ट्र सरकार की तुलना पीओके से की तो उन्हें सिक्योरिटी दी गई. फिर जब एक्ट्रेस ने पश्चिम बंगाल में हिंसा पर टिप्पणी की तो उन्हें ट्विटर पर बैन कर दिया गया. अपनी बेबाकी के लिए जानने वालीं कंगना रनौत राजनीति में अपनी पारी शुरू कर रही हैं. कंगना अब हिमाचल प्रदेश की मंडी से भाजपा सांसद के रूप में संसद की ओर बढ़ रही हैं.
कंगना रनौत की शानदार जीत
अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करते हुए कंगना रानौत ने हिमाचल प्रदेश से कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को 74,755 वोटों से हराया. अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या कंगना सदन में शांत रहेंगी या अपनी बात कहने की बेबाकी को बरकरार रखेंगी?
यह भी पढ़ेंः Amethi Lok Sabha Election Result 2024: अमेठी में क्यों हारीं स्मृति ईरानी ? जानने के लिए पढ़िये पूरी स्टोरी
कंगना का ट्रैक रिकॉर्ड
अगर कंगना रनौत के ट्रैक रिकॉर्ड को देखा जाए तो उन्होंने बिना डरे हर बात अपनी बात लोगों के सामने रखी है. वहीं, 4 बार नेशनल अवॉर्ड जीतने वालीं कंगना ने अपनी जीत पर कहा, “इस प्यार और विश्वास के लिए मंडी के सभी लोगों का दिल से आभार. ये जीत आप सभी की है. ये प्रधानमंत्री मोदी और BJP पर आपके विश्वास की जीत है, ये सनातन की जीत है, मंडी के सम्मान की जीत है.’
सबसे चर्चित दावेदार
वैसे इस लोकसभा चुनान में “क्वीन” स्टार कंगना रनौत वोट मांगने वाली अकेली फिल्म स्टार नहीं थीं. उनके साथ “रामायण” स्टार अरुण गोविल, जो मेरठ से चुने गए, मथुरा से दो बार की सांसद हेमा मालिनी और आसनसोल से TMC के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा भी थे. हालांकि, कंगना उनमें से सबसे चर्चित दावेदार थीं, जिन्होंने अपना पूरा अभियान मिट्टी की बेटी होने पर चलाया था.वहीं बात करें कंगना के बॉलीवुड करियर की तो अगली बार वो फिल्म ‘इमरजेंसी’ में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में दिखाई देंगी.
यह भी पढ़ेंः NDA GOVT 3.0: कब शपथ लेंगे नरेन्द्र मोदी, आम जनता के लिए 9 जून तक बंद हुआ राष्ट्रपति भवन