Emergency: कंगना रनौत इस बात से बेहद दुखी हैं कि उनकी फिल्म ‘इमरजेंसी’ तय दिन पर रिलीज नहीं हो सकी. वैसे कंगना के अलावा विद्या बालन भी ‘इंदिरा गांधी’ पर एक सीरीज बनाना चाहती हैं. हालांकि, वह भी अटकी हुई है.
07 September, 2024
Emergency: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) को लेकर चर्चा में हैं. हालांकि, वह इस बात से दुखी हैं कि उनके डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज 6 सितंबर को नहीं हो सकी. कंगना को अभी भी सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (Central Board of Film Certification) की मंजूरी का इंतजार है. आपको बता दें कि 1975 में लगी ‘इमरजेंसी’ पर बनी इस पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म में कंगना पूर्व प्रधान मंत्री ‘इंदिरा गांधी’ का रोल निभा रही हैं. वहीं, ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म पर विवाद चल रहा है. दरअसल, सिख समुदाय का मानना है कि कंगना की फिल्म में सिखों की छवि खराब करने की कोशिश की गई है.
विद्या बालन भी हैं लाइन में
वैसे कंगना रनौत के ‘इमरजेंसी’ पर काम शुरू करने से बहुत पहले यानी साल 2018 में विद्या बालन (Vidya Balan) ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाने की तैयार कर ली थी. दरअसल, उन्होंने सागरिका घोष की किताब ‘इंदिरा: इंडियाज मोस्ट पावरफुल प्राइम मिनिस्टर’ के राइट्स ले लिए थे. इस बात का जिक्र विद्या ने एक इंटरव्यू में करते हुए कहा था कि पर्दे पर इंदिरा गांधी का किरदार निभाना उनका लंबे समय से सपना था. वह अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के बैनर, रॉय कपूर फिल्म्स के तहत इंदिरा गांधी पर फिल्म बनाना चाहती थीं.
क्यों अटकी विद्या की बात
साल 2019 में अपने एक इंटरव्यू में विद्या बालन ने बताया कि अब वह इंदिरा गांधी पर फिल्म के बजाय वेब सीरीज बनाने की प्लानिंग कर रही थीं. उस वक्त रितेश बत्रा से प्रोजेक्ट को डायरेक्ट करने की खबर थी जिन्होंने इरफान खान की फिल्म’ द लंचबॉक्स’ बनाई थी. हालांकि, विद्या ने बताया कि इंदिरा गांधी वेब सीरीज़ कुछ ज्यादा ही वक्त ले रही है. दूसरी तरफ वेब सीरीज के लिए स्क्रिप्ट को फिर से लिखा जा रहा था. एक्ट्रेस ने बताया कि 5 साल पहले भी कई फिल्म मेकर्स ने उन्हें इंदिरा गांधी का रोल ऑफर किया था, लेकिन मैंने उनसे कहा कि जब तक इसके लिए हर जगह से परमीशन नहीं मिलेगी, मैं फिल्म नहीं करूंगी. खैर, बात करें कंगना की फिल्म के बारे में तो अभी तक ‘इमरजेंसी’ की नई रिलीज डेट अनाउंस नहीं हुई है.
यह भी पढ़ेंः Ganesh Chaturthi 2024: सलमान खान से शिल्पा शेट्टी तक, स्टार्स जो हर साल अपने घर में करते हैं बप्पा का स्वागत