Loveyapa: जाह्नवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर भी बॉलीवुड में अपना दम दिखाने की तैयारी में हैं. उनकी फिल्म अगले साल रिलीज होगी जिसका नाम ‘लवयापा’ है.
27 December, 2024
Loveyapa: ‘लवयापा’ नाम की एक नई फिल्म आ रही है. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की छोटी बहन खुशी कपूर (Khushi Kapoor) लीड रोल में हैं. वहीं, न्यूकमर जुनैद खान (Zunaid Khan) भी इस अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘लवयापा’ का हिस्सा होंगे.इस फिल्म को अद्वैत चंदन डायरेक्ट करने वाले हैं जो इससे पहले ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं.
कब रिलीज होगी फिल्म ?
खुशी कपूर और जुनैद खान स्टारर फिल्म ‘लवयापा’ 7 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इस फिल्म को फैंटम स्टूडियो और एजीएस एंटरटेनमेंट के बैनर तले तैयार किया जा रहा है. फैंटम स्टूडियोज ने अपने सोशल अकाउंट पर फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए पोस्ट किया- ‘खुशी कपूर जुनैद खान स्टारर इस फिल्म को अद्वैत चंदन निर्देशित कर रहे हैं. सिचुएशनशिप? रिलेशनशिप? लव का स्यापा? या लवयापा? 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में मिलते हैं.’
यह भी पढ़ेंः Top 5 Pakistani Dramas: ये हैं 5 सबसे ज्यादा देखे जाने वाले पाकिस्तानी ड्रामा, India में भी पसंद किए गए खूब
दोनों का दूसरा प्रोजेक्ट
‘लवयापा’ जुनैद खान और ख़ुशी कपूर का दूसरा प्रोजेक्ट है. सुपरस्टार आमिर खान के बेटे जुनैद ने सिद्धार्थ पी मल्होत्रा की फिल्म ‘महाराज’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं. इस फिल्म में जुनैद के साथ शरवरी वाघ, शालिनी पांडे और जयदीप अहलावत भी अहम भूमिकाओं में थे. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी. वहीं, दिवंगत बॉलीवुड स्टार श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी ख़ुशी ने साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘द आर्चीज’ से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. खुशी कपूर की ये फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज हुई थी. ‘द आर्चीज़’ में खुशी के अलावा शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के नातिन अगस्त्य नंदा ने भी डेब्यू किया.
यह भी पढ़ेंः Salman Khan Birthday: जन्मदिन पर सलमान खान को मिला खास तोहफा, काफी खास रहा ‘सिकंदर’ का अब तक का सफर