New OTT Release: अगर आपको भी ‘पुष्पा 2’ की टिकट नहीं मिल रही हैं तो इस वीकेंड घर बैठे भी आप कई अच्छी फिल्मों का मजा ले सकते हैं. यही वजह है कि आज आपके लिए इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं.
06 December, 2024
New OTT Release: वीकेंड पर अगर आप भी ये सोच रहे हैं कि कौन सी फिल्में देखें तो ये खबर आपके लिए बड़े काम की होने वाली है. वैसे अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म की टिकट आसानी से नहीं मिल रही है, दूसरी तरफ टिकट के दाम भी काफी ज्यादा है. ऐसे में अगर आप भी भीड़-भाड़ से परहेज करते हुए एंटरटेन होना चाहते हैं तो आपके लिए ओटीटी पर रिलीज होने वाली कुछ फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं. इन्हें आप अपने कम्फर्ट के हिसाब से घर पर परिवार के साथ देख सकते हैं.
Jigra
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ का. ये फिल्म 6 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. फिल्म की कहानी एक बड़ी बहन (आलिया भट्ट) के बारे में है, जो अपने भाई (वेदांग रैना) को बचाने के लिए गैंगस्टर से हाथ मिलाती है. अपने भाई को विदेशी की जेल से बाहर निकालने के लिए वो किस हद तक जाती है यही ‘जिगरा’ में दिखाया गया है. जिगरा 10 अक्टूबर को ही थिएटर्स में रिलीज हुई थी.
Vicky Vidya Ka Woh Wala Video
अगली फिल्म है ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’, जिसमें राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं. ये फिल्म 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ये एक फैमिली ड्रामा है जिसे राज शांडिल्य ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में विजय राज और मल्लिका शेरावत भी अहम भूमिका में हैं.
Amaran
‘जिगरा’ और ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ से पहले आप नेटफ्लिक्स पर साउथ की फिल्म ‘अमरन’ देख सकते हैं. 31 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है. अब ये फिल्म ओटीटी पर भी गदर मचाने के लिए तैयार है. शिवकार्तिकेय और साई पल्लवी स्टारर ये फिल्म 5 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.
Matka
5 दिसंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर फिल्म ‘मटका’ भी रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म 1958 और 1982 के बीच एक गैंगस्टर की कहानी है. इसमें नोरा फतेही, वरुण तेज और मीनाक्षी चौधरी जैसे कलाकार लीड रोल में हैं.
यह भी पढ़ेंः Pushpa 2 Review: क्यों देखें और क्यों ना देखें अल्लू अर्जुन की Pushpa 2? थिएटर जानें से पहले पढ़ लें ये मूवी रिव्यू