Alia Bhatt First Salary: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आज करोडों रुपयों की मालकिन हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें अपनी पहली फिल्म के लिए कितने रुपये मिले थे?
22 October, 2024
Alia Bhatt First Salary: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आज भले ही करोड़ो रुपये कमाती हैं. फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी स्टार बनने के लिए उन्होंने खूब मेहनत की है. 12 साल पहले उन्होंने करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ (Student of the Year) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उनके साथ वरुण धवन (Varun Dhawan) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने भी डेब्यू किया. यह फिल्म उस साल की बड़ी हिट साबित हुई. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि अपनी पहली फिल्म के लिए आलिया भट्ट को कितनी फीस मिली थी? अगर नहीं तो यह खबर पूरी पढ़ें.
पहली फिल्म की कमाई
आलिया भट्ट को अपनी पहली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के लिए लोगों से खूब प्यार मिला. हालांकि, क्रिटिक्स ने उनके काम की खास तारीफ नहीं की. मगर ‘शनाया सिंघानिया’ बनकर आलिया ने लाखों फैन्स जरूर बनाए. वैसे आपको बता दें कि SOTY में अपने काम के लिए आलिया भट्ट को 15 लाख रुपये फीस मिली थी. आलिया ने मिड-डे के साथ इंटरव्यू में इस बात का खुलासा भी किया था. आलिया ने बताया कि उन्होंने अपनी पहली सैलरी खुद पर खर्च करने के बजाय अपनी मां सोनी राजदान को दी थी. पैसे देते हुए आलिया ने कहा- ‘मम्मा, आप पैसे संभालो.’
अब कितनी है आलिया की फीस ?
आलिया भट्ट अब बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब वह हर फिल्म के लिए 10-15 करोड़ रुपये फीस चार्ज करती हैं. अब बात करें आलिया भट्ट के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में तो उनकी फिल्म ‘जिगरा’ 11 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. इसके बाद वह ‘अल्फा’ और ‘लव एंड वॉर’ जैसी बड़ी फिल्मों में दिखाई देंगी.
अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
‘अल्फा’ के साथ आलिया यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स में एंट्री कर रही हैं. यह फिल्म क्रिसमस 2025 पर रिलीज होगी जिसमें उनके साथ शरवरी वाघ भी लीड रोल में हैं. दूसरी ओर, ‘लव एंड वॉर’ में आलिया के साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल लीड रोल में दिखाई देंगे. संजय लीला भंसाली की यह फिल्म 20 मार्च, 2026 को रिलीज होगी.
यह भी पढ़ेंः Gadar 2 के बाद अब अनिल शर्मा की ‘वनवास’ देखने की करें तैयारी, जानें कब और कहां होगी फिल्म रिलीज