Jaat Box Office Collection Day 2: सनी देओल की फिल्म जाट दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. ये सलमान की फिल्म सिकंदर से आगे निकतली दिख दे रही है.
Jaat Box Office Collection Day 2: बॉलीवुड के पाजी सनी देओल लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. उनकी फिल्म जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल करते नजर आ रही है. ये सलमान की फिल्म सिकंदर से आगे निकतली दिख दे रही है. वहीं, फिल्म ने ओपनिंग डे पर सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्मों की लिस्ट में जगह बना ली. छावा, सिकंदर और स्काई फोर्स के बाद जाट इस लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गई है.
कितना है बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
आपको बता दें कि जाट ने पहले दिन 9.62 करोड़ रुपये की कमाई की थी. तो वहीं दूसरे दिन सुबह 10.30 तक मूवी ने 7 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. टोटल कलेक्शन 16.62 करोड़ रुपये हो चुका है.
फिल्म की कमाई में होगा इजाफा?
इस फिल्म को रिलीज डेट से एक दिन पहले ही सिनेमाघरों में उतार दिया गया था. ऐसा फिल्म के डायरेक्टर ने इसलिए किया है क्योंकि महावीर जयंती की छुट्टी का फायदा मूवी को मिला सकें, जो बिल्कुल सही था. उन्होंने इसकी वजह बैशाखी वीकेंड को बताते हुए लिखा कि फिल्म को शनिवार और रविवार को तगड़ा फायदा हो सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि सोमवार को अंबेडकर जयंती का भी फिल्म की कमाई पर अच्छा असर दिखेगा.
जाट ने पहले दिन बनाए ये रिकॉर्ड
जाट न सिर्फ 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बनी बल्कि गदर 2 के बाद सनी देओल की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. बता दें कि गदर 2 का बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कलेक्शन 40.1 करोड़ रुपये था. वहीं, जाट ने विक्की कौशल की छावा (33.10 करोड़), सलमान की सिकंदर (30.06 करोड़) और अक्षय की स्काई फोर्स (15.30 करोड़) को छोड़कर जाट ने इस साल रिलीज हुई 10 से ज्यादा फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.
यह भी पढ़ें:5 Heroines Rule Bollywood Comedy : जूही चावला से लेकर कंगना रनौत तक, बॉलीवुड कॉमेडी पर राज करती हैं ये…