Viral Girl Monalisa: वायरल महाकुंभ गर्ल मोनालिसा को किसी पहचान की जरूरत नहीं है. उन्होंने एक फिल्म साइन की है, जिसका निर्देशन सनोज मिश्रा करेंगे. अब इसे लेकर बड़ा बवाल खड़ा होते दिख रहा है.
Viral Girl Monalisa: महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा को आज हर कोई जानता है. मोनालिसा को महाकुंभ में मध्य प्रदेश से यहां माला बेचने के लिए आई थी. धीरे-धीरे उनके वीडियोज वायरल हो गए. मोनालिसा की सुरीली आंखें और खूबसूरती ने लोगों का दिल जीत लिया. अब मोनालिसा किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. हाल में खबरें आई थीं कि मोनालिसा को एक मूवी ऑफर हुई है. सनोज मिश्रा ने उन्हें फिल्म The Diary of Manipur ऑफर की थी. अब इसे लेकर बड़ा बवाल खड़ा होता दिख रहा है. प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण सिंह ने सनोज मिश्रा को लेकर कई खुलासे किए हैं.
जितेंद्र नारायण सिंह ने लगाए गंभीर आरोप
जब से जितेंद्र नारायण सिंह ने सनोज मिश्रा को लेकर खुलासे किए हैं तब से एक बड़ी चर्चा शुरू हो गई. ऐसे में मोनालिसा के कई सारे वीडियो और अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लेने के वीडियो भी सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हुए. वहीं, इस बीच जितेंद्र नारायण सिंह ने उन्हें लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सनोज ने मोनालिसा को अपने जाल में फंसाया है. हालांकि, निर्माता जितेंद्र नारायण सिंह ने सनोज मिश्रा के बारे में कुछ सनसनीखेज खुलासे भी किए हैं जिसकी वजह से विवाद और बढ़ गया.
सनोज मिश्रा है धोखेबाज
जीतेंद्र नारायण सिंह उर्फ वसीम रिजवी ने सनोज मिश्रा पर एक साधारण आदिवासी परिवार का फायदा उठाने का आरोप लगाया है. जितेंद्र नारायण सिंह ने सनोज मिश्रा पर मोनालिसा और उनके परिवार को धोखा देने का आरोप भी लगाया. उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि सनोज मिश्रा के साथ काम करने का अनुभव बहुत बुरा रहा. उन्होंने आगे बताया कि सोनोज के साथ तीन फिल्मों में काम किया है. उसे हर समय कोई न कोई समस्या नजर आती थी. जीतेंद्र ने सनोज को धोखेबाज बताया है.
सनोज के पास फिल्म बनाने के लिए पैसे नहीं
इस के साथ ही जितेंद्र नारायण सिंह ने खुलासा किया कि मुझे मोनालिसा और उनके परिवार के लिए बहुत बुरा लग रहा है. वे बहुत ही सरल और सहज लोग हैं, लेकिन सनोज मिश्रा जैसे लोग उनके घर पहुंच गए हैं और बिना किसी पृष्ठभूमि की जांच के उन्होंने अपनी बेटी को उसके हवाले कर दिया. उन्होंने यह भी दावा किया कि कोई भी निर्माता सनोज मिश्रा की फिल्म का समर्थन नहीं करेगा और यही कारण है कि सनोज के पास फिल्म बनाने के लिए पैसे नहीं हैं.
मोनालिसा को एडवांस में मिले पैसे ?
यहां बता दें कि इस विवाद के बीच मोनालिसा को लेकर एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है. माना जा रहा है कि उनके पहले प्रोजेक्ट के लिए उन्हें 21 लाख रुपये दिए जाएंगे. वहीं, उन्हें एक लाख रुपये एडवांस दे दिए गए हैं. फिल्म में वह एक सेवानिवृत्त सेना अधिकारी की बेटी की भूमिका निभाएंगी.
यह भी पढ़ें: कौन हैं नए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार? धारा 370 से लेकर राम मंदिर तक से रहा नाता