IPL 2025 Opening Ceremony: आतिशबाजी के साथ आईपीएल 2025 की शुरुआत की हो चुकी है. जहां किंग खान ने जलवा बिखेरा तो दिशा पाटनी ने जबर्दस्त डांस परफॉर्मेंस किया लेकिन उसे लाइव टीवी पर पूरी तरह नहीं दिखाया गया जिस वजह से सब हैरान हो गए हैं.
IPL 2025 Opening Ceremony: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सत्र का आगाज कल यानि की 22 मार्च 2025 को हो चुका है. जिसकी ओपनिंग सेरेमनी में तमाम बॉलीवुड सितरों ने शिरकत की. इस समारोह में शाहरुख खान ने कोहली और रिंकू सिंह के साथ डांस किया जो कि अब वायरल हो रहा है तो वहीं श्रेया घोषाल और करण औजला ने अपनी आवाज से जादू दिखाया. प्रोग्राम के एंड में राष्टगान हुआ. जिसके बाद आरसीबी और केकेआर के बीच मैच का मुकाबला शुरू हुआ. लेकिन दिशा पाटनी के फैंस को बीच में अचनाक रोक दिया गया जिससे सोशल मीडिया पर फैंस ने नाराजगी जताई है. तो चलिए बताते हैं ऐसा क्या हुआ.

बीच में रूकी दिशा पाटनी की परफॉर्मेंस
बॉलीवुड में दिशा पाटनी एक बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं. कल उन्होंने आईपीएल की ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी में धमाकेदार परफॉर्मेंस दी. उन्होंने करण औजला के साथ भी परफॉर्म किया. हालांकि उनके डांस और बोल्ड लुक को देखकर फैंस खुशी से झूम उठे लेकिन लोगों को झटका तब लगा जब अचानक बीच में एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस को रोक दिया गया. इसे लेकर अब सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा देखने को मिला. तमाम वीडियो भी वायरल हुए जहां लोगों ने अपने रिएक्शन दिए. अब सब जानना चाहते हैं कि आखिर ऐसा क्यों हुआ.

डांस का लिए एक्ट्रेस ने किताना किया चार्ज ?
अभी तक इसकी कोई कंफर्म जानकारी नहीं है कि दिशा आईपीएल 2025 की सेरेमनी में अपनी परफॉर्मेंस के लिए कितना चार्ज कर रही हैं. लेकिन कुछ रिपोर्टस में कहा जाता है कि एकट्रेस एक इवेंट में परफॉर्म करने के लिए 22-50 लाख रुपये लेती हैं. तो यहां भई इसके आसपास ही लिया होगा.

शाहरूख खान ने बिखेरा जलवा
बॉलीवुड के किंग खान ने इस समारोह में जान डाल दी. शाहरुख के साथ ‘झूमे जो पठान’ गाने पर विराट कोहली में डांस करते नजर आए. पहले शाहरुख ने कोहली से डांस की अपील की और दोनों ने पठान फिल्म के गाने पर डांस कर दर्शकों का दिन बना दिया.
यह भी पढ़ें: CBI ने सुशांत केस में दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट, 5 साल के जांच के बाद नहीं मिले कोई सबूत