Imtiaz Ali: बॉलीवुड के पॉपुलर डायरेक्टर इम्तियाज अली ने हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में सुभाष घई की तारीफ करते हुए उन्हें अपनी जिंदगी का द्रोणाचार्य बताया.
16 November, 2024
Imtiaz Ali: ‘रॉकस्टार’, ‘जब वी मेट’ और ‘हाईवे’ जैसी बड़ी हिट फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर इम्तियाज अली ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में सुभाष घई को अपनी जिंदगी का द्रोणाचार्य बताया. इम्तियाज ने बताया कि सुभाष घई ने उन्हें जमशेदपुर में स्टोरीटेलिंग की कला सिखाई. यही वजह है कि उनकी जिंदगी में सुभाष घई की अहम भूमिका है.
सुभाष घई को बताया गुरु
आपको बता दें कि फिल्मेकर सुभाष घई ने शुक्रवार शाम नेशनल सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स में सुवीन सिन्हा की को-रिटन ‘डेस्टिनी चाइल्ड’ टाइटल से अपना मेमॉयर लॉन्च किया. इसे हार्पर कॉलिन्स ने पब्लिश किया है. आपको बता दें कि सुवीन एक पॉपुलर जर्नलिस्ट और राइटर हैं.
एक फिल्म ने बदली जिंदगी
इस मौके पर इम्तियाज अली ने कहा कि सुभाष घई की फिल्म ‘हीरो’ ने उनकी जिंदगी पर बहुत असर डाला. इस फिल्म में जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्रि लीड रोल में थे. साल 1983 में रिलीज हुई इस लव स्टोरी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था. इम्तियाज ने कहा- जब आने वाली पीढ़ी आपकी फिल्मों की सराहना करती है, तो आपको खुशी मिलती है. सुभाष घई की फिल्में ऐसी ही हैं जिन्हें आने वाली पीढ़ी भी पसंद करेगी.
अमर सिंह चमकीला
‘जब वी मेट’, ‘रॉकस्टार’, ‘तमाशा’ और ‘लव आज कल’ जैसी हिट फिल्में देने वाले इम्तियाज अली की आखिरी फिल्म अमर सिंह चमकीला थी. असली कहानी पर बनी इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा लीड रोल में नजर आए थे. इस नेटफ्लिक्स फिल्म को दर्शकों ने इतना प्यार दिया कि अमर सिहं चमकीला नेटफ्लिक्स पर देखी जाने वाली टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई थी.
यह भी पढ़ेंःनहीं बनेगी शाहिद कपूर की ‘अश्वत्थामा’! ओवर बजट होने की वजह से मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला
यह भी पढ़ेंः Bhool Bhulaiyaa 3 की छप्पर फाड़ कमाई के बीच वायरल हुआ माधुरी दीक्षित का चौंकाने वाला बयान