Imtiaz Ali Next Romantic Movie: जानकारी सामने आई है कि डायरेक्टर बैक टू बैक तीन फिल्मों पर काम कर रहे हैं. इनमें से एक रोमांटिक फिल्म होने वाली है.
Imtiaz Ali Next Romantic Movie: चमकीला डायरेक्टर इम्तियाज अली अपनी रोमांटिक फिल्म के लिए काफी जाने जाते हैं. उनकी रॉकस्टार आज भी उनकी बेस्ट फिल्मों में गिनी जाती है. अब जानकारी सामने आई है कि डायरेक्टर बैक टू बैक तीन फिल्मों पर काम कर रहे हैं. इनमें उनकी एक रोमांटिक फिल्म की जानकारी सामने आई है. इम्तियाज अली जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं.
इन फिल्मों पर भी काम कर रहे हैं इम्तियाज
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक इम्तियाज ने इस फिल्म में अविनाश तिवारी के साथ अदिति राव हैदरी को लीड रोल में कास्ट किया है. दोनों की केमेस्ट्री पहली बार आपको बड़े पर्दे पर नजर आएगी. रिपोर्ट के मुताबिक इम्तियाज अली अपनी ‘लैला मजनू’ के हीरो अविनाश तिवारी को अदिति राव हैदरी के साथ एक रोमांटिक कहानी में डायरेक्ट करने के लिए तैयार हैं.
यह फिल्म भारत में 26 फरवरी से शूट की जाएगी. फिल्ममेकर की बाकी दो फिल्मों की बात करें, तो उनकी एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होने वाली है. फिल्म का नाम ‘इडियट्स ऑफ इस्तानबुल’ बताया जा रहा है. इसमें ‘पुष्पा-2’ के विलेन फहाद फासिल और ‘एनिमल’ एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें: करण जौहर ने अक्षय कुमार की ‘जॉली एलएलबी 2’ की रिलीज में कराई देरी, जानिए क्या है वजह?
दिलजीत दोसांझ फिर से किया कास्ट
इसके अलावा उनकी दूसरी फिल्म का टाइटल अभी तक तय नहीं हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में उन्होंने पंजाबी सुपर स्टार दिलजीत दोसांझ, वेदांग रैना और नसीरुद्दीन शाह को कास्ट किया है. इसे एक पीरियल लव स्टोरी फिल्म बताया जा रहा है. बता दें कि यह पहली बार है कि जब इम्तियाज इस तरह से एक साथ तीन फिल्मों पर काम कर रहे हैं. सोर्स ने बताया कि इम्तियाज ने पिछले एक साल में तीन स्क्रिप्ट तैयार कर ली हैं और अब वह कम से कम समय में ही उन पर काम शुरू करने के लिए तैयार हैं.
उन्हें लगता है कि तीनों सब्जेक्ट एक-दूसरे से अलग हैं और इनमें दर्शकों का दिल जीतने की गुंजाइश है. बता दें कि इससे पहले इम्तियाज की पिछली फिल्म ‘चमकीला’ थी. इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा लीड रोल में थे. यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और लोगों ने इस पर मिक्स्ड रिएक्शन दिए थे.
यह भी पढ़ें: राजकुमार हिरानी ने शुरू की अपने पहले वेब सीरीज की शूटिंग, गोवा में कास्टिंग; कौन है एक्टर ?
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram