IFFI 2024: गोवा में होने वाले एनुअल फिल्म फेस्टिवल में 81 देशों की 180 से ज्यादा फिल्में दिखाई जाएंगी. यहां पढ़ें पूरी डिटेल.
11 November, 2024
IFFI 2024: 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) की शुरुआत ब्रिटिश पॉप सिंगर रॉबी विलियम्स पर बनी फिल्म “बेटर मैन” के साथ होने वाली है. साथ ही इस समारोह में ऑस्ट्रेलियन फिल्म मेकर फिलिप नॉयस को सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. आपको बता दें कि इस बार का एनुअल फिल्म फेस्टिवल 20 नवंबर से 28 नवंबर तक गोवा में चलेगा. इस दौरान 81 देशों की 180 से ज्यादा फिल्में दिखाई जाएंगी. इनमें 15 वर्ल्ड प्रीमियर, तीन इंटरनेशनल प्रीमियर, 40 एशियाई प्रीमियर और 106 भारतीय प्रीमियर शामिल हैं.
फेस्टिवल की शुरुआत
फेस्टिवल की शुरुआत माइकल ग्रेसी की फिल्म “बेटर मैन” के एशिया प्रीमियर के साथ होगी. यह एक ऑस्ट्रेलियाई फिल्म है, जो पॉपस्टार रॉबी विलियम्स की लाइफ पर बनी है. फिलिप नॉयस, जो एंजेलीना जोली-स्टारर ‘सॉल्ट’, ‘पैट्रियट गेम’ और ‘द बोन कलेक्टर’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, को IFFF 2024 में सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जाएगा.
समारोह की खास बातें
इस फिल्म महोत्सव के 55वें संस्करण में भारतीय सिनेमा के चार प्रतीक राज कपूर, तपन सिन्हा, अक्किनेनी नागेश्वर राव और मोहम्मद रफी की शताब्दी को चिह्नित किया जाएगा. इंटरनेशनल कम्पटीशन में 15 फीचर फिल्मों (12 अंतर्राष्ट्रीय + तीन भारतीय) को बेस्ट फिल्म अवॉर्ड, एक गोल्डन पीकॉक और 40 लाख रुपये के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. बेस्ट फिल्म के अलावा, जूरी बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर (पुरुष-महिला) और स्पेशल जूरी कैटेगरी में भी विनर्स को अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.
किसे मिलेंगे 10 लाख रुपये
बेस्ट फीचर फिल्म डेब्यू डायरेक्टर अवॉर्ड के लिए पांच इंटरनेशनल और दो भारतीय फिल्मों को चुना गया है. विजेता को सिल्वर पीकॉक, 10 लाख रुपये नकद इनाम और एक प्रमाण पत्र दिया जाएगा. आपको बता दें कि फिल्म मेकर आशुतोष गोवारिकर अंतर्राष्ट्रीय जूरी के चेयरमैन के रूप में काम कर रहे हैं. इसके अलावा पैनल में सिंगापुर के मल्टीहाइफ़न एंथोनी चेन, यूके निर्माता एलिजाबेथ कार्लसन, एशिया स्थित निर्माता फ्रैन बोर्गिया और ऑस्ट्रेलियाई फिल्म संपादक जिल बिलकॉक भी शामिल हैं.
Follow on: Youtube
Follow on : Facebook
यह भी पढ़ेंः Bigg Boss 18: राशन टास्क को लेकर घरवालों के बीच हंगामा, कॉफी पर शुरू हुई नोकझोंक
यह भी पढ़ेंः 27 साल बाद मिली अजय देवगन और आमिर खान के फैन्स को गुड न्यूज, बनेगा दोनों की इस हिट फिल्म का सीक्वल!