Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने ऑटो-रिक्शा चालक भजन सिंह राणा से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने उनके प्रति आभार व्यक्त किया है.
Saif Ali Khan: एक्टर सैफ अली खान के घर में 16 जनवरी को हुए हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. ऐसे में एक ऑटो ड्राइवर ने सैफ अली खान को समय पर हॉस्पिटल पहुंचाया था. इसे लेकर हाल में सैफ ने उसी ऑटो ड्राइवर से मुलाकात की है और कुछ धनराशि भी दी है. सैफ की मां शर्मिला टैगोर ने भी ऑटो ड्राइवर को धन्यवाद किया है और उसे आशीर्वाद भी दिया है.
मुलाकात के बाद क्या बोले ड्राइवर
समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा ने कहा कि सैफ अली खान ने न केवल समय पर मदद के लिए उन्हें धन्यवाद दिया, बल्कि उन्हें वित्तीय सहायता की भी पेशकश की है. रिपोर्टों से पता चलता है कि मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले राणा को लगभग 50,000 रुपये मिले होंगे. हालांकि, ड्राइवर ने खान से किए गए वादे का हवाला देते हुए इस आंकड़े की पुष्टि नहीं करने का फैसला किया है.
सैफ से ड्राइवर ने किया वादा
राशि के बारे में पूछे जाने पर ड्राइवर ने दृढ़ता से कहा कि मैंने उनसे से वादा किया है और मैं उस पर कायम रहूंगा. लोगों को इसके बारे में अटकलें लगाने दें. लोग कहें कि उन्होंने (सैफ) मुझे 50,000 रुपये या 1,00,000 रुपये दिए, लेकिन मैं राशि का खुलासा नहीं करना चाहूंगा. उन्होंने मुझसे यह जानकारी साझा न करने का अनुरोध किया है और मैं उनसे अपना वादा निभाऊंगा, चाहे जो भी हो, यह उनके और मेरे बीच है.
लोगों ने भी की है भजन सिंह राणा की मदद
यहां बता दें कि भजन सिंह राणा ने फैजान अंसारी नाम के एक सामाजिक कार्यकर्ता से 11,000 रुपये प्राप्त करने का उल्लेख किया है. अभिनेता की छुट्टी से ठीक पहले, भजन को सैफ अली खान और उनके पूरे परिवार से मिलने का मौका मिला और उन्होंने अनुभवी अभिनेत्री शर्मिला टैगोर के पैर छूकर अपना सम्मान व्यक्त किया और साझा किया कि परिवार ने उनके साथ दयालुता से व्यवहार किया.
कौन है हमला करने वाला आरोपी
सैफ अली खान पर हमला करना वाले व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा लिया है. आपको बता दें कि वह एक बांग्लादेशी नागरिक है, जो घुसपैठ करके भारत आया. हमला करने वाले आरोपी का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है. वह भारत में अवैध रूप से रह रहा. रविवार को पुलिस ने इस हमलावर को मुंबई के ठाणे से पकड़ा. शुरुआती जांच से पता चला है कि आरोपी चोरी करने के मकसद से एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसा था.
यह भी पढ़ें: Mauni Amavasya 2025: मौनी अमावस्या के दिन हो जाएंगे मालामाल, बस महाकुंभ में जाकर कर आएं ये दान