Happy New Year: डायरेक्टर-प्रोड्यूसर फराह खान (Farah Khan) की एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ (Happy New Year) को बनने में कई साल लगे. हालांकि, जब ये फिल्म रिलीज हुई तब शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के करियर की सबसे बड़ी हिट बनी.
01 January, 2025
Happy New Year: साल 2005 में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपने स्टारडम के चरम पर थे. उस वक्त तक वो ‘देवदास’, ‘चलते-चलते’, ‘मैं हूं ना’, ‘कल हो ना हो’, ‘वीर जारा’, ‘दिल तो पागल है’ और ‘कुछ कुछ होता है’ जैसी कई हिट फिल्में देकर बॉलीवुड के बादशाह बन चुके थे. दूसरी तरफ एक सक्सेसफुल फिल्म मेकर बनने के लिए फराह खान (Farah Khan) ने उस वक्त अपनी नई जर्नी शुरू की थी. उसी दौरान कोरियोग्राफर से फिल्म मेकर बनीं फराह खान ने अपनी सबसे बड़ी फिल्म बनाने का फैसला लिया जिसका नाम था ‘हैप्पी न्यू ईयर’ (Happy New Year). फराह ने फिल्म की कहानी 7 सुपरस्टारों को ध्यान में रखकर बनाई, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. यही वजह है कि फिल्म को बनने में 9 साल लग गए. इन सालों में फिल्म के कलाकारों में भी बदलाव हुआ.
इन स्टार्स के साथ बननी थी फिल्म
शाहरुख खान के साथ फराह खान की फिल्म ‘मैं हूं ना’ साल 2004 में रिलीज हुई थी. इसके बाद साल 2005 में फराह ने एक बड़ी स्टार कास्ट के साथ ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की प्लानिंग की. स्टार कास्ट में अमिताभ बच्चन, जूही चावला, शाहरुख खान, अमीषा पटेल, अक्षय कुमार, मनीषा कोइराला, जायद खान, प्रियंका चोपड़ा और रवीना टंडन का नाम शामिल था. हालांकि, काफी वक्त तक ये फिल्म कॉन्सेप्ट स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई. फिर साल 2006 में फराह ने न्यूकमर दीपिका पादुकोण को अपनी नई फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के लिए साइन कर लिया. इस बीच ‘हैप्पी न्यू ईयर’ छह सालों तक डब्बे में बंद रही. फराह खान ‘ओम शांति ओम’ बनाने में बिजी हो गईं. इसके बाद उन्होंने ‘तीस मार खान’ और ‘जोकर’ जैसी फ्लॉप फिल्में दीं. दरअसल, साल 2009 में फराह खान और शाहरुख के बीच कोरियोग्राफर के पति शिरीष कुंदर को लेकर झगड़ा हो गया था. इसके बाद कई लोगों को लगा कि अब ‘हैप्पी न्यू ईयर’ कभी नहीं बनेगी.
शाहरुख के साथ बनी बात
साल 2012 में फराह और शाहरुख के बीच बातचीत शुरू हुई और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ को फिर से जिंदा किया गया. फिल्म की स्क्रिप्टिंग उसी साल पूरी हुई और शाहरुख खान को लीड रोल के लिए साइन किया गया. शुरुआत में प्रियंका चोपड़ा को हैप्पी न्यू ईयर के लिए चुना था, लेकिन उनके पास डेट्स नहीं थीं. इसलिए प्रियंका ने ऑफर रिजेक्ट कर दिया. प्रियंका के बाद असिन, सोनाक्षी सिन्हा, परिणीति चोपड़ा, ऐश्वर्या राय और कैटरीना कैफ जैसी बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के नामों को लेकर भी चर्चा हुई. हालांकि, अंत में दीपिका पादुकोण को ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के लिए कास्ट किया गया.
इन स्टार्स ने किया रिजेक्ट
जॉन अब्राहम और मलयालम स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन ने भी फराह खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ का ऑफर रिजेक्ट किया. आखिरकार उस रोल के लिए सोनू सूद को साइन किया गया. इतनी सारी अड़चनों के बाद साल 2013 के नवंबर महीने में ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की शूटिंग शुरू हुई
बॉक्स ऑफिस पर नया साल
शाहरुख खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ साल 2014 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने पहले दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन करने का रिकॉर्ड बनाया. भारत में 183 करोड़ रुपये और दुनिया भर में 400 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. ये फिल्म शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी हिट बनी. आपको हैरानी होगी कि ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के नाम ये टैग 8 साल तक रहा. साल 2023 में ये रिकॉर्ड शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने तोड़ा.
फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ साल 2014 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 भारतीय फिल्मों में से एक थी.
यह भी पढ़ेंः 2024 के Box Office पर इन फिल्मों का रहा जलवा, किसी के Big Budget ने तो किसी की बड़ी कास्ट ने खींचा लोगों का ध्यान