Paatal Lok 2: जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) स्टारर ‘पाताल लोक 2’ (Paatal Lok 2) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक बार फिर हाथी राम चौधरी लोगों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है.
07 January, 2025
Paatal Lok 2: एक्टर जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) की सुपरहिट वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ (Paatal Lok 2) का दूसरा सीजन जल्द ही रिलीज होने वाला है. हाल ही में ‘पाताल लोक 2’ का ट्रेलर जारी किया गया है. सीरीज में जयदीप एक बार फिर ‘जमुनापार’ के पुलिस इंस्पेक्टर ‘हाथी राम चौधरी’ के रूप में वापसी कर रहे हैं. 8 एपिसोड की इस सस्पेंस क्राइम थ्रिलर सीरीज का नया सीजन नए रहस्य लेकर आ रहा है.
कब रिलीज होगी सीरीज
जयदीप अहलावत की ‘पाताल लोक 2’ प्राइम वीडियो पर 17 जनवरी से स्ट्रीम होने वाली है. अविनाश अरुण धावरे के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज की कहानी सुदीप शर्मा ने लिखी है. जयदीप ने साल 2020 में ‘पाताल लोक’ के पहले सीजन के लिए खूब तारीफ बटोरी थी. ‘पाताल लोक’ उनके करियर में एक मील का पत्थर साबित हुई.
यह भी पढ़ेंः Pushpa 2 के बाद अब हॉरर कॉमेडी फिल्म करेंगी ‘श्रीवल्ली’, Ayushmann Khurrana संग दिल्ली पहुंचीं Rashmika
सिर्फ किरदार नहीं हाथी राम
हाल ही में जयदीप ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा- ‘हाथी राम चौधरी सिर्फ एक किरदार नहीं था. ये समाज की जटिलताओं को दिखाने वाला एक आईना बन गया है. हाथी राम ने दुनिया भर के लोगों के दिलों को छूआ है. सीजन 2 के साथ, हम हाथी राम की मानसिकता में और भी गहराई से उतर रहे हैं.’
ये एक्टर भी आएंगे नजर
पाताल लोक 2 में जयदीप अहलावत के अलावा इश्वाक सिंह और गुल पनाग भी वापसी कर रहे हैं. नए सीजन में तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और जाह्नू बरुआ भी अहम किरदारों में हैं.
यह भी पढ़ेंः Box Office Collection Report: ‘मुफासा’ ने मारी बाजी, इतिहास रचने वाली है ‘पुष्पा 2’; जानें बाकी फिल्मों का हाल