Home Entertainment Govinda ने हॉस्पिटल से फैन्स के लिए भेजा मैसेज, कहा- ‘जो गोली लगी थी वह…’

Govinda ने हॉस्पिटल से फैन्स के लिए भेजा मैसेज, कहा- ‘जो गोली लगी थी वह…’

by Preeti Pal
0 comment
govinda

Govinda Health Update: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को मंगलवार को गोली लगने की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, अब फैन्स के लिए एक अच्छी खबर आ रही है.

03 October, 2024

Govinda Health Update: बॉलीवुड स्टार गोविंदा के पैर में मंगलवार को गोली लगी. यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह अपने घर से एयरपोर्ट के लिए निकलने वाले थे. दरअसल, गोविंदा अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे, तभी अचानक गलती से गोली चल और उनके पैर में लग गई. गोविंदा के घायल होते ही उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया या. इसके थोड़ी देर बाद गोविंदा का एक ऑडियो सामने आया जिसमें एक्टर ने बताया कि उनके पैर से गोली निकाल दी गई है और अब वह पूरी तरह से ठीक हैं.

गोविंदा का मैसेज

गोविंदा ने अपने ऑडियो मैसेज में कहा- ‘प्रणाम, मैं हूं गोविंदा, मां-बाप, गुरू और आप सभी के आशीर्वाद की वजह से मैं ठीक हूं. जो गोली लगी थी, उसे निकाल दिया गया है. मैं डॉक्टर्स का धन्यवाद करता हूं. आप सभी लोगों का धन्यवाद’. इसके अलावा गोविंदा के भाई कृति कुमार ने भी एक्टर के ठीक होने के बारे में मीडिया को जानकारी दी.

गहरा था गोविंदा का घाव

गोविंदा के भतीजे विनय आनंद ने कहा- ‘गोविंदा जी पर्दे के साथ-साथ असली में भी हीरो हैं. उनके पैर के अंदर हड्डी में गोली चली गई थी. इतनी तकलीफ में उनके चेहरे पर मुस्कान देखी. वह बहुत मजबूत इंसान हैं’. आपको बता दें कि गोविंदा का असली नाम गोविंद अरुण आहूजा है. हालांकि, जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की तब अपना नाम बदलकर गोविंदा कर लिया. आगे चलकर वह इसी नाम से बॉलीवुड में छा गए. गोविंदा ने साल 1986 में रिलीज हुई फिल्म ‘लव 86’ से अपनी करियर शुरू किया था. उन्होंने कई सालों तक बॉलीवुड पर राज किया. वह अपने करियर में अब तक 165 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं.

गोविंदा की हिट फिल्में

गोविंदा ने अपने अब तक के शानदार करियर में ‘आंखें’, ‘हीरो नंबर 1’, ‘राजा बाबू’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘पार्टनर’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘भागम भाग’ , ‘पार्टनर’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जैसी कई हिट फिल्में दी हैं. बतौर हीरो गोविंदा को आखिरी बार फिल्म ‘रंगीला राजा’ में देखा गया था. यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी. इसके अलावा लोकसभा चुनाव 2024 से पहले गोविंदा एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना ज्वॉइन की थी.

यह भी पढ़ेंः Kartik Aaryan से Kriti Sanon तक, 5 बॉलीवुड स्टार जिनके पास है इंजीनियरिंग की डिग्री

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00