Subhash Ghai: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर सुभाष घई की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
08 December, 2024
Subhash Ghai: मशहूर फिल्म मेकर सुभाष घई के फैन्स के लिए एक बुरी खबर है. दरअसल, सुभाष घई की तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुभाष घई को सांस लेने में दिक्कत पेश आ रही थी. इसके अलावा वो कमजोरी और बार-बार सीने में दर्द भी महसूस कर रहे थे.
अस्पताल में भर्ती सुभाई घई
सांस लेने में दिक्कत के कारण सुभाष घई को बुधवार शाम मुंबई के लीलावती अस्पताल के ICU में ले जाया गया. जानकारी के मुताबिक, उन्हें चक्कर आना, याददाश्त में कमी के साथ-साथ बोलने में भी कठिनाई हो रही है. सुभाष घई के प्रतिनिधि की ओर से एक जारी में कहा गया है कि उन्हें रेगुलर चेकअप के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. हम ये क्लियर करना चाहेंगे कि सुभाष घई बिल्कुल ठीक हैं. आपके प्यार और चिंता के लिए सभी को धन्यवाद.
यह भी पढ़ेंः Pushpa 2 Review: क्यों देखें और क्यों ना देखें अल्लू अर्जुन की Pushpa 2? थिएटर जानें से पहले पढ़ लें ये मूवी रिव्यू
सुभाई की शानदार फिल्में
सुभाष घई एक ऐसे फिल्म मेकर हैं जिन्होंने कई बॉलीवुड एक्टर्स को स्टार बनाया है. उन्होंने अपने करियर में ‘खलनायक’, ‘परदेश’, ‘राम लखन’, ‘हीरो’, ‘सौदागर’, ‘ताल’, ‘कर्मा’, ‘विधाता’, ‘कर्ज’ और ‘कालीचरण’ जैसी ब्लॉक बस्टर फिल्में दी हैं. उन्हें हिंदी सिनेमा में काम करते-करते 5 दशक बीत चुके हैं. इस बीच उन्होंने कई फिल्में डायरेक्ट की और बहुत सी प्रोड्यूस भी. बतौर प्रोड्यूसर सुभाष घई ने ‘इकबाल’, ‘एतराज’, ‘अपना सपना मनी मनी’ और ‘यादें’ जैसी कई फिल्में बनाई हैं. फिल्म ‘इकबाल’ के लिए सुभाष घई को बेस्ट फिल्म का नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी दिया गया. इसके अलावा भारतीय सिनेमा में अपने योगदान के लिए साल 2015 में उन्हें IIFA अवॉर्ड से भी नवाजा गया.
एक्टिंग भी करते थे सुभाष
वैसे कम ही लोग जानते हैं कि सुभाष घई ने हिंदी सिनेमा में बतौर एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने ‘तकदीर’ (1967) और ‘आराधना’ (1969) जैसी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए. साल 1970 में रिलीज हुई ‘उमंग’ और ‘गुमराह’ में तो सुभाष घई ने लीड रोल भी निभाया. हालांकि, उन्हें सफलता मिली डायरेक्श में. साल 1976 में रिलीज हुई फिल्म ‘कालीचरण’ उनके डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म थी जिसमें शत्रुघ्न सिन्हा लीड रोल में. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट हुई थी.
यह भी पढ़ेंः Allu Arjun नहीं, 350 करोड़ की Net Worth वाला ये एक्टर था Pushpa के लिए पहली पसंद, छोटी सी बात पर रिजेक्ट किया ऑफर