Farhan Akhtar Birthday: बॉलीवुड स्टार फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) 9 जनवरी को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर आज एक्टर के बारे में कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं.
09 January, 2025
Farhan Akhtar Birthday: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और सिंगर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) गुरुवार 9 जनवरी को अपना 51वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. साल 1974 में मुंबई में पैदा हुए फरहान मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर और हनी ईरानी के बेटे हैं. कम ही लोग जानते हैं कि फरहान की मां हनी ईरानी भी एक्ट्रेस रह चुकी हैं. फरहान की बड़ी बहन जोया अख्तर (Zoya Akhtar) एक कामयाब फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं.
मिल चुका है नेशनल अवॉर्ड
बॉलीवुड में फरहान अख्तर ने बतौर निर्देशक अपना करियर शुरू किया था. उनके डायरेक्शन में बनने वाली पहली फिल्म थी ‘दिल चाहता है’. इस क्लासिक फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी खूब पसंद किया था. ‘दिल चाहता है’ में आमिर खान, सैफ अली खान, प्रीति जिंटा और अक्षय खन्ना लीड रोल में थे. इस फिल्म के लिए फरहान को बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. ‘दिल चाहता है’ के बाद फरहान अख्तर ने ‘लक्ष्य’, ‘डॉन’ और ‘रॉक ऑन’ जैसी शानदार फिल्में बनाई. ‘रॉक आन’ के साथ फरहान ने बतौर एक्टर बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके लिए उन्होंने बेस्ट न्यूकमर एक्टर का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता. साल 2013 में रिलीज हुई ‘भाग मिल्खा भाग’ में फरहान ने मिल्खा सिंह का किरदार निभाया. राकेश ओमप्रकाश मेहरा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के लिए फरहान को बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिल चुका है. उनकी फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ को भी दर्शकों ने खूब प्यार दिया.
यह भी पढ़ेंः Kangana Ranaut ने क्यों बनाई Emergency? रिलीज से कुछ दिन पहले एक्ट्रेस ने Priyanka Gandhi से कही ये बात
पर्सनल लाइफ
फरहान अख्तर ने साल 2000 में अधुना भबानी से शादी की. उनकी दो बेटियां हैं, शाक्य और अकीरा. हालांकि, साल 2016 में दोनों ने अलग होने का एलान किया और 2017 में फरहान और अधुना ने तलाक ले लिया. फिर साल 2022 में फरहान ने मॉडल और एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर संग शादी की.
इस फिल्म में आएंगे नजर
बात करें फरहान अख्तर की अपकमिंग फिल्मों की तो जल्द ही वो ‘120 बहादुर’ में दिखाई देंगी. ये फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में फरहान ‘मेजर शैतान सिंह भाटी’ के रोल में दिखाई देंगे.
यह भी पढ़ेंः बड़े-बड़े स्टार्स को उंगली पर नचाने वालीं Farah Khan हुईं 60 साल की, Shahrukh Khan का साथ मिलते ही पलटी थी किस्मत