Home Entertainment Weekend पर मिलेगा जबरदस्त एंटरटेनमेंट, थिएटर्स से लेकर नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो पर आ रही हैं कई फिल्में और सीरीज

Weekend पर मिलेगा जबरदस्त एंटरटेनमेंट, थिएटर्स से लेकर नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो पर आ रही हैं कई फिल्में और सीरीज

by Preeti Pal
0 comment
Weekend पर मिलेगा जबरदस्त एंटरटेनमेंट, थिएटर्स से लेकर नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो पर आ रही हैं कई फिल्में और सीरीज

New OTT or Theater Releases: इस वीकेंड थिएटर्स से लेकर नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और जियोहॉटस्टार पर कई नई फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं. आज आपके लिए उन्हीं की लिस्ट लेकर आए हैं.

27 February, 2025

New OTT or Theater Releases: इस वीकेंड भी आपके मनोरंजन में कोई कमी नहीं आने वाली है. दरअसल, इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर तो कई फिल्में और सीरीज रिलीज हो ही रही हैं, साथ ही कुछ थिएटर्स में भी लोगों का इंतजार करेंगी. ऐसे में आज आपके लिए उन नई फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें आप इस वीकेंड देख सकते हैं.

Crazxy

तुम्बाड़ के बाद सोहम शाह की अलगी फिल्म Crazxy को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. इस एक्शन थ्रिलर की कहानी एक ऐसे सर्जन के इर्द गिर्द घूमती है जो बुरा पिता है. ये फिल्म 28 फरवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

Raanjhanaa (re-release)

री-रिलीज़ के सीज़न में एक और फिल्म आपको थिएटर्स में दोबारा एंटरटेन करने के लिए तैयार है. साल 2013 में रिलीज हुई आनंद एल राय की सुपरहिट फिल्म रांझणा शुक्रवार को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हो रही है. धनुष, सोनम कपूर और अभय देयोल स्टारर इस फिल्म का लुत्फ आप अपने नजदीकी सिनेमाघरों में उठा पाएंगे.

यह भी पढ़ेंः आखिरकार पत्नी Sunita Ahuja से तलाक की अफवाहों पर Govinda ने तोड़ी चुप्पी, खोल दिए सारे राज

Aashram Season 3 Part 2

27 फरवरी से बॉबी देओल की ब्लॉकबस्टर वेब सीरीज आश्रम सीज़न 3 पार्ट 2 एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो जाएगी. बॉबी देओल बाबा निराला बनकर फिर लोगों का दिल जीतेंगे. वैसे भी इस सीरीज का लोग काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे जो अब खत्म हो चुका है.

Dabba Cartel

क्राइम थ्रिलर सीरीज डब्बा कार्टेल इस शुक्रवार यानी 28 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है. सीरीज की कहानी डब्बा बिजनेस चलाने वाली पांच मिडिल क्लास महिलाओं पर बेस्ड है जिनकी जिंदगी में तब भूचाल आता है जब वो ड्रग सिंडिकेट में फंस जाती हैं. सीरीज में शबाना आजमी, ज्योतिका, शालिनी पांडे, शिबानी अख्तर, गौरव कपूर, विष्णु मेनन, लिलेट दुबे और गजराज राव जैसे शानदार कलाकार लीड रोल में हैं.

Squad 36

नेटफ्लिक्स ओरिजिनल की नई पेशकश स्क्वाड 36 भी इस लिस्ट का हिस्सा है. इसकी कहानी एक परेशान पुलिस ऑफिसर के इर्द गिर्द घूमती है जो अपनी ही इनवेस्टिगेशन में उलझता चला जाता है. इस फिल्म में विक्टर बेलमंडो, टेवफिक जल्लाब और यवन अटल जैसे कलाकार नजर आएंगे. आप इसे भी 28 फरवरी से घर बैठे देख सकेंगे.

यह भी पढ़ेंः 12वें दिन भी Chhaava की दहाड़ से गूंजे सिनेमाघर, कायम है बॉक्स ऑफिस पर Vicky Kaushal की फिल्म का जलवा; जानें कलेक्शन

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00