Dua Lipa: मुंबई में अपने हाउसफुल म्यूजिक कॉन्सर्ट के एक दिन बाद, पॉप स्टार दुआ लिपा ने अपने शो में आने के लिए फैन्स को धन्यवाद दिया है. इसके अलावा सिंगर ने कई शानदार तस्वीरें भी शेयर कीं.
02 December, 2024
Dua Lipa: इंटरनेशनल सिंगर दुआ लिपा हाल ही में भारत पहुंची थीं. मुंबई में उनका कॉन्सर्ट हुआ जहां लोगों की भीड़ देखी गई. वहीं, मुंबई में स्टेज पर धूम मचाने के एक बाद, पॉप स्टार दुआ लिपा ने अपने शो में आने के लिए फैन्स का शुक्रिया अदा किया. आपको बता दें कि ये जोमैटो फीडिंग इंडिया कॉन्सर्ट के दूसरे एडिशन का हिस्सा था. शनिवार को हुए अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट में दुआ ने अपने चार्टबस्टर ‘लेविटेटिंग’ के साथ शाहरुख खान की फिल्म ‘बादशाह’ के गाने ‘वो लड़की जो सबसे अलग है’ का मैश-अप गाकर हर किसी को हैरान कर दिया.
दुआ के हिट गाने
दुआ लिपा ‘इल्यूजन’, ‘डांस द नाइट’, ‘हुडिनी’ और ‘वन किस’ जैसे गानों के लिए जानी जाती हैं. वहीं, अपने मुंबई कॉन्सर्ट के बाद दुआ ने इंस्टाग्राम पर मुंबई में बिताए समय की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, इन तस्वीरों में उनका होटल में ठहरना भी शामिल है. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया- ‘धन्यवाद मुंबई! एशिया रन के हमारे अगले और अंतिम पड़ाव के लिए रवाना.’
यह भी पढ़ेंः भोजपुरी फिल्मों के बाद बॉलीवुड में चलाया अपना जादू, 44 की उम्र में बरकरार है खूबसूरती; अब बेटी कर रही कमाल
दुआ ने जीता दिल
सोशल मीडिया पर दुआ लिपा के मुंबई कॉन्सर्ट के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. सबसे ज्यादा वो वाला वीडियो ट्रेंड कर रहा है जिसमें दुआ अपने गाने ‘लेविटेटिंग’ के साथ शाहरुख खान की फिल्म ‘बादशाह’ के गाने ‘वो लड़की जो सबसे अलग है’ के फ्यूजन पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि दुआ लिपा के कॉन्सर्ट में कई सेलिब्रिटीज शामिल हुए थे. वहीं, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दुआ के कॉन्सर्ट की एक रील शेयर की है.