Farah Khan: बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) आज यानी 9 जनवरी को अपना 60वां जन्मदिन मना रही हैं.
09 January, 2025
Farah Khan: मशहूर कोरियोग्राफर, डायरेक्टर और फिल्म मेकर फराह खान (Farah Khan) आज यानी 9 जनवरी को 60 साल की हो चुकी हैं. तीन दशक से ज़यादा लंबे करियर में फराह ने अपना नाम हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे सक्सेसफुल शख्सियतों में शामिल किया. 9 जनवरी, 1965 को मुंबई में पैदा हुईं फराह खान ने फिल्म इंडस्ट्री में बतौर कोरियोग्राफर अपना करियर शुरू किया था.
पहली फिल्म में किया कमाल
फराह खान ने साल 1992 में आमिर खान की फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ से शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘दिल तो पागल है’ जैसी कई बड़ी फ़िल्मों में काम किया. कोरियोग्राफर के रूप में फराह को मिली सफलता ने उनके लिए डायरेक्शन में कदम रखने का रास्ता आसान कर दिया.
जब मिला शाहरुख का साथ
फराह खान ने साल 2004 में शाहरुख खान, सुष्मिता सेन, सुनील शेट्टी, अमृता राव और जायद खान को लेकर फिल्म ‘मैं हूं ना’ डायरेक्ट की. इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया. इसके बाद फराह ने शाहरुख खान के साथ ‘ओम शांति ओम’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन किया. इन दोनों फिल्मों में किंग खान के साथ दीपिका पादुकोण लीड रोल में थीं.
यह भी पढ़ेंः 11 जनवरी को रिलीज होगा Pushpa 2 का नया वर्जन, Allu Arjun लगाएंगे एक्सट्रा फुटेज का तड़का
इन स्टार्स के साथ भी किया काम
अपने करियर में फराह खान ने शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण समेत फिल्म इंडस्ट्री के लगभग सभी बड़े स्टार्स के साथ काम किया. इसके अलावा उन्होंने मारिया कैरी और काइली मिनोग जैसे इंटरनेशनल कलाकारों के साथ भी काम किया है.
मिल चुके हैं कई अवॉर्ड
फराह खान को उनके काम के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है. उन्होंने बेस्ट कोरियोग्राफी के लिए कई फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते हैं. साथ ही उन्हें बेस्ट डायरेक्ट के लिए भी नॉमिनेट किया जा चुका है. फराह खान को शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिल चुका है.
यह भी पढ़ेंः Kangana Ranaut ने क्यों बनाई Emergency? रिलीज से कुछ दिन पहले एक्ट्रेस ने Priyanka Gandhi से कही ये बात