Pm Modi Meets Diljit Dosanjh: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने उनसे जुड़े कई मुद्दों पर बात की.
Pm Modi Meets Diljit Dosanjh: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ से मुलाकात की और उनकी एक साधारण शुरुआत से अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बनाने के लिए उनकी सराहना की. हाल में हुई इस मुलाकात की तस्वीरें दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. यह तस्वीरें बड़ी तेजी से वायरल हो रही है.
पीएम मोदी ने शेयर किया वीडियो
पीएम मोदी ने इंस्टाग्राम पर उनकी बातचीत का एक छोटा सा क्लिप शेयर करते हुए लिखा कि एक बहुत ही यादगार बातचीत. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि दिलजीत दोसांझ के साथ एक शानदार बातचीत! वह वास्तव में बहुमुखी हैं, प्रतिभा और परंपरा का मिश्रण हैं. हम संगीत, संस्कृति और बहुत कुछ चीजों के माध्यम से जुड़े.
दिलजीत ने की पीएम की तारीफ
दिलजीत दोसांझ ने मां और गंगा नदी के प्रति पीएम मोदी की भावनाओं के लिए उनकी तारीफ की. हाल ही में कुछ दक्षिणपंथी समूहों ने कई मुद्दों पर दिलजीत दोसांझ की आलोचना की थी. पीएम मोदी के साथ अपनी मुलाकात के बाद दिलजीत दोसांझ ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. उस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि 2025 की शानदार शुरुआत. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ एक बहुत ही यादगार मुलाकात.
दिल लुमिनाटी टूर का समापन
पिछले कुछ महीनों से सिंगर दिलजीत दोसांझ देश भर में अपना म्यूजिक कॉन्सर्ट कर रहे थे. इस कॉन्सर्ट को दिल लुमिनाटी नाम दिया है. इस टूर का समापन 29 दिसंबर को हो गया है. इसके बाद से दिलजीत दोसांझ ने पीएम से मुलाकात की है.
प्रधानमंत्री को दिलजीत ने क्या दिया गिफ्ट?
दिलजीत दोसांझ ने अपना टूर लुधियाना में कॉन्सर्ट कर खत्म किया है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने दिल-लुमिनाती टूर का एक विशेष पोस्टर भेंट किया, जिससे उनके भारत दौरे का शानदार समापन हुआ. दिलजीत दोसांझ का यह टूर बेहद सफल और विवादों में घिरा रहा है.
यह भी पढ़ें: ‘Hit: The Third Case’ Movie Release: फिल्म ‘हिट: द थर्ड केस’ की रिवील हुई रिलीज डेट, खुशी से झूमे फैन्स