Diljit Dosanjh On AP Dhillon: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ और AP ढिल्लों के बीच का विवाद जग-जाहिर है. अब दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है.
Diljit Dosanjh On AP Dhillon: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में दिलजीत दोसांझ और AP ढिल्लों के बीच तनाव बढ़ता नजर आ रहा है. ऐसे में AP ढिल्लों और दिलजीत दोसांझ के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है. जहां एक तरफ पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ अपनी दिल-लुमिनाटी दौरे से सुर्खियां बटोर रहे है. वहीं, दूसरी तरफ दूसरे कलाकारों के साथ उनका विवाद भी सामने आ रहा है.
क्या है पूरा मामला?
दिलजीत दोसांझ और AP ढिल्लों के बीच विवाद बढ़ता दिख रहा है. अपने इंदौर कॉन्सर्ट में उन्होंने कहा था कि मेरे दो भाई करण औरे AP ढिल्लों ने भी टूर शुरू किया है. इसे लेकर उन्होंने दोनों को शुभकामनाएं भी दी थी. इसके जबाव में AP ढिल्लों ने अपने कॉन्सर्ट में दिलजीत दोसांझ पर उन्हें ब्लॉक करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मैं एक छोटी सी बात कहना चाहता हूं. आप पहले मुझे इंस्टाग्राम पर अनब्लॉक करो और फिर मुझसे बात करो. मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता हूं कि क्या मार्केटिंग हो रही है, लेकिन पहले मुझे अनब्लॉक करो.
दिलजीत ने दिया जवाब
इस मुद्दे को लेकर दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की. इस स्टोरी में उन्होंने बताया कि उन्होंने AP ढिल्लों को ब्लॉक नहीं किया है. उन्होंने एपी के सोशल मीडिया के एक पोस्ट को शेयर किया और लिखा कि मैंने तुम्हें कभी ब्लॉक नहीं किया. मेरे पंगे सरकार के साथ हैं, कलाकार के साथ नहीं.
इंडिया टूर पर हैं दिलजीत
पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ इस समय अपने दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर पर हैं. इसकी शुरूआत 26 अक्टूबर को नई दिल्ली शुरू हुई और 29 दिसंबर को गुवाहाटी में समाप्त होगी. उन्होंने अपना आखिरी कॉन्सर्ट 19 दिसंबर को मुंबई में किया था.
यह भी पढ़ें: अभिनेता मुश्ताक खान ने सुनाई आपबीती, कहा-मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि कभी मेरे साथ ऐसा होगा