Diljit Dosanjh on Shahrukh Khan: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने कोलकाता में अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान खुद को शाहरुख खान का फैन बताया है.
03 December, 2024
Diljit Dosanjh on Shahrukh Khan: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ पिछले कई महीनों से अपने ‘दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर 2024’ को लेकर चर्चा में हैं. वहीं, हाल ही में कोलकाता में अपने लाइव म्यूजिक शो के दौरान दिलजीत ने खुद को शाहरुख खान का फैन बताया. इतना ही नहीं अपने कॉन्सर्ट के दौरान उन्होंने बॉलीवुड के किंग की जमकर तारीफ भी की.
शाहरुख खान की तारीफ
अपने ‘दिल-लुमिनाती इंडिया टूर’ के चलते दिलजीत दोसांझ शनिवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी में अपना शो कर रहे थे. यहां उन्होंने शाहरुख की IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की तारीफ की. दिलजीत ने रविवार को एक्स पर अपने कॉन्सर्ट की एक क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘कोरबो लोरबो जीतबो रे’, यह कोलकाता नाइट राइडर्स की टैगलाइन है, जो बहुत अच्छी है. चूंकि मैं शाहरुख खान सर का फैन हूं, इसलिए मुझे ये खूब पसंद आया’.
शाहरुख खान का रिएक्शन
दिलजीत ने कहा- ‘आप कड़ी मेहनत करें, जीतना या हारना एक अलग मामला है’. वहीं, सिंगर के इस वीडियो के बाद शाहरुख खान ने रिएक्शन देते हुए दिलजीत को उनके अपकमिंग म्यूजिक शोज के लिए शुभकामनाएं दीं. किंग खान ने लिखा- ‘सिटी ऑफ जॉय में खुशी लाने के लिए धन्यवाद, दिलजीत पाजी. मुझे यकीन है कि कोलकाता नाइ राइडर्स और फैन्स को कोरबो लोरबो जीतबो का संदर्भ पसंद आएगा. शुभकामनाएं और शानदार टूर.लव यू’. आपको बता दें कि दिलजीत दोसांझ अपने ‘दिल-लुमिनाती इंडिया टूर’ पर हैं. इसके लिए वो भारत के कई बड़े शहरों में अपना म्यूजिक कॉन्सर्ट कर रहे हैं. कोलकाता के बाद अब दिलजीत का अगला पड़ाव बेंगलुरु है, जहां वह 6 दिसंबर को परफॉर्मेंस देने वाले हैं.
यह भी पढ़ेंः विक्रांत मैसी ने लिया फिल्मों से ब्रेक, कहा- ‘समय आ गया है खुद को संभालने का और घर…’