Diljit Dosanjh Birthday: पॉपुलर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) 41 साल के हो चुके हैं. उन्होंने म्यूजिक और एक्टिंग की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है.
06 January, 2025
Diljit Dosanjh Birthday: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) सोमवार यानी 6 जनवरी को अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. लोकप्रिय पंजाबी सिंगर के रूप में उभरे दिलजीत अब पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. दिलजीत का पहला गाना ‘इश्क दा उड़ा अड़ा’ था जो बहुत बड़ा हिट रहा. इसके साथ ही पंजाबी म्यूजिक की दुनिया में उनका सफर शुरू हो गया था. इसके बाद दिलजीत ने इंटरनेशनल धुनों पर खूब पंजाबी गाने गाए. उनका यही स्टाइल दिलजीत की खासियत बन गया.
दिलजीत के हिट गाने
दिलजीत दोसांझ के ‘प्रॉपर पटोला’, ‘लैम्बडगिनी’ और ‘डू यू नो’ जैसे गाने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर पसंद किए गए. इसके बाद दिलजीत की फैन फॉलोइंग दुनिया भर में बढ़ने लगी. उनके म्यूजिक एल्बम ‘बैक टू बेसिक्स’ और ‘गोट’ ने कामयाबी के झंडे ही गाड़ दिए. उनके हिट गानों में ‘लवर’, ‘पटियाला पैग’, ‘लेमोनेड’ और ‘पीचेज’ शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंः Manoj Bajpayee ने रिजेक्ट किया Shah rukh Khan की ब्लॉक बस्टर का ऑफर, 22 साल बाद भी है एक्टर को अफसोस
बॉलीवुड में भी बनाई पहचान
दिलजीत दोसांझ ने साल 2016 में फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के साथ बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा. इस फिल्म में उन्होंने एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई. इस फिल्म में एक एक्टर के तौर पर भी दिलजीत की काफी तारीफ हुई. ‘उड़ता पंजाब’ में शाहिद कपूर, करीना कपूर खान और आलिया भट्ट जैसे कलाकार लीड रोल में हैं. इस फिल्म के बाद दिलजीत दोसांझ ‘सूरमा’, ‘गुड न्यूज’,’अर्जुन पटियाला’, ‘क्रू’ और ‘अमर सिंह चमकीला’, ‘अर्जुन पटियाला’, ‘फिल्लौरी’ और ‘सूरज पे मंगल भारी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.
पंजाबी फिल्मों का जलवा
दिलजीत दोसांझ ने कई हिट पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है. इनमें ‘जट एंड जूलिएट’, ‘जट एंड जूलिएट 2’, ‘सरदारजी’, ‘सुपर सिंह’, ‘हौसला रख’ और जोड़ी जैसी कई शानदार फिल्मों के नाम शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंः Kiara Advani ने इन 5 फिल्मों को कहा NO, फिर ऐसे बदली Alia Bhatt और Sara Ali Khan की किस्मत