Deva OTT Release: शाहिद कपूर की जबरदस्त एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘देवा’ ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है. यानि की ओटीटी प्लेटफार्म पर तूफान आ गया है.
Deva OTT Release: बॉलीवुड के फेमस स्टार शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘देवा’ अब OTT पर रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म सिनेमाघरों में 31 जनवरी 2025 को रिलीज हुई थी. बात करें कमाई की तो भारत में इस फिल्म ने 33 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 55.8 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस मूवी को शाहिद कपूर की ही फिल्म ‘कबीर सिंह’ से भी कंपेयर किया गया था. हालांकि फिल्म को सिनेमाघरों में कुछ खास रिस्पान्स नहीं मिला था. लेकिन आपने कई बार देखा है कि सिनेमाघरों में पिटने के बाद जब फिल्म ओटीटी पर आती है तो धमाल मचा देती है.

कब और कहां रिलीज होगी देवा ?
शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर ये फिल्म सिनेमा हॉल में रिलीज के 2 महीने बाद ही ओटीटी पर आ गई है. शाहिद के फैंस के लिए ये किसी गुडन्यूज से कम नहीं है. मूवी की ओटीटी रिलीज पहले ही डेट रिवील कर दी गई थी और इसे लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी की जा चुकी थी. बता दें कि इसकी स्ट्रीमिंग नेटफ्लिक्स पर आज यानी ’28 मार्च’ को कर दी गई है. शाहिद की इस फिल्म को थिएटर में तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा था, लेकिन ओटीटी पर उम्मीद है कि इसे अच्छा रिस्पांस मिल सकता है.

फिल्म की कहानी
देवा की कहानी मुंबई पुलिस के एसीपी देव अम्बरे की है, जो एसीपी रोहन डिसिल्वा की रहस्यमय हत्या की जांच करते हैं, क्योंकि एक पुलिस परेड ग्राउंड में वीरता पुरस्कार समारोह में उनकी जान ले ली जाती है. हालांकि कहानी में एक दिलचस्प मोड़ तब आता है, जब देव के साथ एक हादसा होता है, जिससे उसकी याददाश्त चली जाती है.
यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय से रानी मुखर्जी तक, ये बॉलीवुड की हसीनाएं हैं बेहतरीन क्लासिकल डांसर