Deva Box Office Collection: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) स्टारर फिल्म ‘देवा’ (Deva) सिनेमाघरों में उतर चुकी है. हालांकि, पहले दिन फिल्म से जितनी उम्मीद थी वो उतनी कमाई नहीं कर पाई.
02 February, 2025
Deva Box Office Collection: लगता है दर्शक मन बना चुके हैं कि वो शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की देवा को कोई मेवा नहीं देंगे. यही वजह है कि फिल्म ने 2 दिन में उम्मीद से बहुत कम कमाई की है. दरअसल, शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) स्टारर फिल्म ‘देवा’ 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही लोगों में ‘देवा’ को लेकर काफी क्रेज देखा गया, लेकिन फैन्स की ये एक्साइटमेंट थिएटर्स में नहीं दिखी. उम्मीद थी की शाहिद कपूर की ‘देवा’ ओपनिंग डे पर बंपर कमाई करेगी. मगर जितना छोटा फिल्म का नाम उतना ही छोटा फिल्म ने पहले दिन बिजनेस किया.
पहले दिन की कमाई
शाहिद कपूर की ‘देवा’ ओपनिंग डे पर 5.50 करोड़ रुपये का ही कारोबार कर सकी. वहीं, लग रहा था कि वीकेंड पर देवा के कलेक्शन में कुछ सुधार दिखाई देगा लेकिन शनिवार का भी कलेक्शन पर कुछ खास असर नहीं पड़ा. यानी 1 फरवरी को ‘देवा’ ने सिर्फ 6.25 करोड़ रुपये कमाए. दोनों दिन का कलेक्शन मिलाकर ‘देवा’ अब तक 11.75 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है जो उम्मीद से काफी कम है.
यह भी पढ़ेंः Viral Girl मोनालिसा को मिली फिल्म, ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में करेंगी काम, जानें क्या है खास
देवा का बजट
रोशन एंड्रयूज के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘देवा’ का बजट 80 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. ऐसे में अभी फिल्म को अपनी लागत निकालने के लिए सिनेमाघरों में टिके रहना होगा. शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े के अलावा ‘देवा’ में पावैल गुलाटी, प्रवेश राणा और कुब्रा सेत भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म में शाहिद एक गुस्सैल पुलिस ऑफिसर के रोल में हैं. ट्रेलर देखने के बाद फैन्स को ‘देवा’ में ‘कबीर सिंह’ वाली झलक नजर आई थी. हालांकि, अब लग रहा है कि ‘देवा’ बॉक्स ऑफिस पर फुस्सी बम साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ेंः Celebrity Special Eyes: ये मस्त-मस्त नैन, आपके भी दिल का ले जाएंगे चैन; जरा एक बार मिलाइये नजर