बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण एक ग्लोबल स्टार हैं। एक बार फिर वो देश का नाम रौशन करने वाली हैं। दरअसल, दीपिका पादुकोण रविवार यानी 18 फरवरी को आयोजित होने वाले बाफ्टा अवॉर्ड को प्रेजेंट करेंगी। एक्ट्रेस ने आज अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर स्टोरी के ज़रिए इस बात की जानकारी फैंस को दी है। बता दें कि दीपिका यहां दुआ लीपा, केट ब्लैंचेट और डेविड बेकहम जैसे स्टार्स को ज्वॉइन करेंगी। पिछले साल भी वो बतौर प्रेजेंटेटर इस अवॉर्ड का हिस्सा रही थीं। उस वक्त डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म RRR के गाने ‘नाटू नाटू’ को ऑस्कर अवॉर्ड मिला था।
ये हस्तियां होंगी शामिल
दीपिका पादुकोण के अलावा इस अवसर पर दुआ लीपा, केट ब्लैंचेट, एडजोआ एंडोह, इदरीस एल्बा, ह्यूग ग्रांट, लिली कोलिन्स, चिवेटेल एजियोफोर, किंग्सले बेन-अदिर, इंदिरा वर्मा, हिमेश पटेल, एम्मा कोरिन, एंड्रयू स्कॉट और गिलियन एंडरसन भी उनके सहयोगी होंगे। बाफ्टा की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, राइजिंग स्टार अवॉर्ड पूर्व विजेता एम्मा मैके और जैक ओ कोनेल अवॉर्ड को पहले प्रेजेंट करेंगे। वहीं, एक्टर डेविड टेनेंट बाफ्टा अवॉर्ड को होस्ट करेंगे। ये अवॉर्ड शो लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में होगा।
यहां देख पाएंगे बाफ्टा अवॉर्ड
बाफ्टा अवॉर्ड फिल्म, खेल और टेलीविजन की फील्म में बेहतरीन काम करने वालों को बढ़ावा देता है। साथ ही इंटरनेशनल लेवल पर क्रिएटिव टैलेंट को सपोर्ट करता है। वहीं, बाफ्टा अवॉर्ड को आप भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘लायंसगेट प्ले’ पर देख सकते हैं। इसके अलावा बात करें दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की तो उनकी फिल्म ‘फाइटर’ अभी भी सिनेमाघरों में लगी हुई है जो 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। इस एक्शन मूवी में उनके साथ ऋतिक रोशन और अनिल कपूर लीड रोल में हैं। इस वक्त दीपिका की झोली में रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ और प्रभास के साथ ‘कल्कि 2898’ जैसी फिल्में भी हैं।