Home Entertainment Bollywood के ये स्टार्स Newborns Babies के साथ मनाएंगे 2025 का पहला दिन, देखें लिस्ट

Bollywood के ये स्टार्स Newborns Babies के साथ मनाएंगे 2025 का पहला दिन, देखें लिस्ट

by Preeti Pal
0 comment
ANUSHKA VIRAT KOHLI

Newborns Babies of Bollywood: कई बॉलीवुड स्टार्स के लिए साल 2024 काफी खास रहा. कई सेलिब्रिटीज के घर बच्चों की किलकारियां गूंजी. ऐसे में आपके लिए उन एक्टर्स की लिस्ट लाए हैं जो नया साल अपने न्यूबोर्न बेबी के साथ मनाने वाले हैं.

31 December, 2024

Newborns Babies of Bollywood: फिल्म इंडस्ट्री के लिए साल 2024 काफी खास रहा. ना सिर्फ फिल्मों के लिहाज से बल्कि पर्सनल लाइफ की वजह से भी. कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के घर 2024 में किलकारियां गूंजी हैं. यानी अब वो नया साल अपने न्यूबोर्न बेबीज के साथ सेलिब्रेट करने की तैयारी में हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए उन बॉलीवुड एक्टर्स की लिस्ट लेकर आए हैं जो अपने नन्हें बच्चों के साथ नए साल का जश्न मनाएंगे.

Deepika Padukone-Ranveer Singh

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह

लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का. इस साल सितंबर के महीने में दीपिका ने बेटी दुआ पादुकोण सिंह को जन्म दिया था. अब रणवीर और दीपिका अपनी बेटी दुआ के साथ पहला न्यू ईयर मनाएंगे.

Virat Kohli

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली भी नए साल का जश्न अपने दोनों बच्चों के साथ सेलिब्रेट करेंगे. अनुष्का और विराट इस साल 15 फरवरी को दूसरी बार माता-पिता बने. अनुष्का ने बेटे अयाक को जन्म दिया. अब ये खूबसूरत कपल अपने दोनों बच्चों वामिका और अकाय के साथ नया साल मनाने की तैयारी में हैं.

यह भी पढ़ेंःMost Followed Indians on Instagram: ये हैं वो 5 भारतीय जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

Vikrant Messey

विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर

’12th फेल’ स्टार विक्रांत मैसी भी 2024 में पिता बन चुके हैं. उनकी पत्नी शीतल ठाकुर ने बेटे को जन्म दिया. कपल के लिए नया साल और खुशहाल हो चुका है.

Varun Dhawan- Natasha Dalal

वरुण धवन और नताशा दलाल

इस लिस्ट में वरुण धवन का नाम भी शामिल है. वरुण और उनकी पत्नी नताशा दलाल अपनी बेटी लारा के साथ न्यू ईयर 2025 मनाने वाले हैं.

Yami Gautam Son

यामी गौतम और आदित्य धर

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम भी इस साल मां बन चुकी हैं. उन्होंने साल 2021 में डायरेक्टर आदित्य धर से शादी की थी. दोनों इस साल एक बेटे के माता-पिता बन चुके हैं. बच्चे के साथ दोनों अपना पहला न्यू ईयर सेलिब्रिट करने वाले हैं.

यह भी पढ़ेंः Controversies of 2024: ‘पुष्पा’ की गिरफ्तारी से ‘इमरजेंसी’ में देरी तक, 2024 के वो विवाद जिन्होंने हिला दिया सबका दिमाग

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00