Newborns Babies of Bollywood: कई बॉलीवुड स्टार्स के लिए साल 2024 काफी खास रहा. कई सेलिब्रिटीज के घर बच्चों की किलकारियां गूंजी. ऐसे में आपके लिए उन एक्टर्स की लिस्ट लाए हैं जो नया साल अपने न्यूबोर्न बेबी के साथ मनाने वाले हैं.
31 December, 2024
Newborns Babies of Bollywood: फिल्म इंडस्ट्री के लिए साल 2024 काफी खास रहा. ना सिर्फ फिल्मों के लिहाज से बल्कि पर्सनल लाइफ की वजह से भी. कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के घर 2024 में किलकारियां गूंजी हैं. यानी अब वो नया साल अपने न्यूबोर्न बेबीज के साथ सेलिब्रेट करने की तैयारी में हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए उन बॉलीवुड एक्टर्स की लिस्ट लेकर आए हैं जो अपने नन्हें बच्चों के साथ नए साल का जश्न मनाएंगे.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह
लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का. इस साल सितंबर के महीने में दीपिका ने बेटी दुआ पादुकोण सिंह को जन्म दिया था. अब रणवीर और दीपिका अपनी बेटी दुआ के साथ पहला न्यू ईयर मनाएंगे.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली भी नए साल का जश्न अपने दोनों बच्चों के साथ सेलिब्रेट करेंगे. अनुष्का और विराट इस साल 15 फरवरी को दूसरी बार माता-पिता बने. अनुष्का ने बेटे अयाक को जन्म दिया. अब ये खूबसूरत कपल अपने दोनों बच्चों वामिका और अकाय के साथ नया साल मनाने की तैयारी में हैं.
यह भी पढ़ेंःMost Followed Indians on Instagram: ये हैं वो 5 भारतीय जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स
विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर
’12th फेल’ स्टार विक्रांत मैसी भी 2024 में पिता बन चुके हैं. उनकी पत्नी शीतल ठाकुर ने बेटे को जन्म दिया. कपल के लिए नया साल और खुशहाल हो चुका है.
वरुण धवन और नताशा दलाल
इस लिस्ट में वरुण धवन का नाम भी शामिल है. वरुण और उनकी पत्नी नताशा दलाल अपनी बेटी लारा के साथ न्यू ईयर 2025 मनाने वाले हैं.
यामी गौतम और आदित्य धर
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम भी इस साल मां बन चुकी हैं. उन्होंने साल 2021 में डायरेक्टर आदित्य धर से शादी की थी. दोनों इस साल एक बेटे के माता-पिता बन चुके हैं. बच्चे के साथ दोनों अपना पहला न्यू ईयर सेलिब्रिट करने वाले हैं.