Deepika Padukone Investment: दीपिका पादुकोण ने हाल ही में बेटी को जन्म दिया है. हर तरफ एक्ट्रेस के बारे में ही चर्चा हो रही है.
10 September, 2024
Deepika Padukone Investment: बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण ने 8 सितंबर, 2024 को एक बेटी को जन्म दिया है. इन दिनों रणवीर सिंह और दीपिका को परिवार वालों और दोस्तों के साथ-साथ फैन्स से भी खूब बधाई मिल रही है. वैसे, फिल्हाल हम दीपिका पादुकोण की फिल्मों या पर्सनल लाइफ के बारे में नहीं बल्कि एक्ट्रेस की इनवेस्टमेंट्स के बारे में बात करेंगे. हम सभी जानते हैं कि कई बी-टाउन स्टार्स की तरह दीपिका पादुकोण भी फिल्मों और एंडॉर्समेंट्स से करोड़ों की कमाई करती हैं. हालांकि, इनके अलावा भी एक्ट्रेस के पास कमाई के कई और जरिए हैं. आज उन्हीं पर एक नजर डालते हैं.
प्रोडक्शन हाउस
बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस में से एक दीपिका पादुकोण ने साल 2018 में अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस, ‘का प्रोडक्शंस’ लॉन्च किया. उन्होंने ही एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर बनी फिल्म ‘छपाक’ को प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया था और दीपिका ने लीड रोल प्ले किया था.
क्लोदिंग लाइन
प्रोडक्शन में उतरने से पहले, दीपिका पादुकोण ने Myntra के सहयोग से साल 2015 में अपनी खुद की क्लोथिंग लाइन ऑल अबाउट यू लॉन्च की थी.
स्किनकेयर ब्रांड
साल 2022 में दीपिका पादुकोण ने 82°E नाम से अपना खुद का स्किनकेयर ब्रांड लॉन्च करके अपने बिजनेस को और बढ़ाया. इस ब्रांड में लिप बाम से लेकर फेशियल मास्क, सनस्क्रीन, मॉइस्चराइजर और क्लींजर तक उपलब्ध है. वैसे सिर्फ दीपिका पादुकोण ही नहीं बल्कि कृति सेनन, कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा भी अपना खुद का स्किनकेयर ब्रांड लॉन्च कर चुकी हैं.
पर्पल
दीपिका ने साल 2019 में ऑनलाइन ब्यूटी प्रोडक्ट्स मार्केटप्लेस ‘पर्पल’ में भी कुछ इनवेस्टमेंट की थी. पर्पल के बाद दीपिका ने साल 2020 में furlenco नाम की कंपनी में भी इनवेस्ट किया. इस साइट पर रेंटल फर्नीचर मिलता है.
यह भी पढ़ेंः अनाउंस हुई ‘सनम तेरी कसम 2’, इंटेस अवतार में फिर छाएंगे हर्षवर्धन राणे लेकिन पाकिस्तानी हसीना का क्या ?