Fatima Sana Shaikh: बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख शनिवार 11 जनवरी को अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें.
11 January, 2025
Fatima Sana Shaikh: बॉलीवुड की ‘दंगल गर्ल’ फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) शनिवार 11 जनवरी को अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं. बतौर एक्ट्रेस फिल्म ‘दंगल’ से अपने करियर की शानदार शुरुआत करने वालीं फातिमा ने बहुत छोटी उम्र से ही कैमरा फेस करना शुरू कर दिया था. जिस उम्र में लड़कियां गुड़ियों के साथ खेलती हैं तब फातिमा फिल्मों में काम कर रही थीं.
पहली फिल्म के लिए मिला अवॉर्ड
आमिर खान स्टारर फिल्म ‘दंगल’ में ‘गीता फोगाट’ बनकर फातिमा सना शेख ने खूब वाहवाही लूटी. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला. साल 2016 में रिलीज हुई ये फिल्म दुनिया भर में सराही गई थी. आज भी इस फिल्म के कलेक्शन का रिकॉर्ड कोई तोड़ नहीं पाया है. ‘दंगल’ ने दुनिया भर में 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. वैसे, दंगल फातिमा की पहली फिल्म नहीं है बल्कि उन्होंने 6 साल की उम्र में बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया था.
यह भी पढ़ेंः ‘हिसाब बराबर’ करने आ रहे हैं R Madhavan, OTT प्लेटफॉर्म पर होगी आम आदमी की भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई
6 साल की उम्र में जीता दिल
फातिमा सना शेख ने साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘चाची 420’ के साथ बतौर बाल कलाकार अपना करियर शुरू किया था. उस वक्त फातिमा की उम्र सिर्फ 6 साल थी. इस फिल्म में फातिमा की मासूमियत ने लोगों का दिल जीत लिया था. बाद में वो शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘वन 2 का 4’ में भी दिखीं. ‘दंगल’ के बाद फातिमा सना शेख ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’, ‘लूडो’, ‘सूरज पे मंगल भारी’ और ‘अजीब दास्तां’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. हालांकि, ‘दंगल’ के बाद उनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जलवा नहीं दिखा पाई. अब उनकी उम्मीद अनुराग बासु की फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ पर टिकी हुई है. इस फिल्म में फातिमा के साथ आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अली फजल और अनुपम खेर भी अहम भूमिका में होंगे.