Pushpa 2 Screening Death Case: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर पर मची भगदड़ में एक महिला की मौत के केस में एक्टर को गिरफ्तार किया गया. हालांकि, बेल मिलने के बाद भी अल्लू अर्जुन को 1 रात जेल में बितानी पड़ी.
14 December, 2024
Pushpa 2 Screening Death Case: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत हुई. इस मामले में शुक्रवार को हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया. दोपहर करीब 4 बजे अल्लू अर्जुन को लोकल कोर्ट में पेश किया गया, जहां एक्टर को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया. हालांकि, इसके तुरंत बाद अल्लू अर्जुन के वकील अशोक रेड्डी ने तेलंगाना हाई कोर्ट में अपील की. लगभग 5 बजे हाई कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को 4 हफ्ते की अंतरिम जमानत दे दी. हालांकि, जमानत के बाद भी एक्टर को पूरी रात जेल में ही बितानी पड़ी.
क्या पब्लिसिटी स्टंट है गिरफ्तारी ?
जहां अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पाः द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है तो वहीं, अल्लू अर्जुन को जेल की हवा खानी पड़ रही है. ऐसे में बहुत से लोगों का मानना है कि अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी एक पब्लिसिटी स्टंट थी. ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर में महिला के निधन के मामले में अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी अब लोगों के दिमाग में कई सवाल खड़े कर रही है. वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि जब फिल्म को लेकर पहले से ही लोगों में क्रेज है. 1 हजार करोड़ रुपये पहले ही फिल्म ने कमा लिए हैं… देश और विदेश में ‘पुष्पा 2’ राज कर रही है तो फिर इस पब्लिसिटी स्टंट की जरूरत ही क्या थी?
घर से हुई एक्टर की गिरफ्तारी
हैदराबाद पुलिस ने शुक्रवार दोपहर 12 बजे अल्लू अर्जुन के घर से उन्हें गिरफ्तार किया था. उस दौरान एक्टर ने अपनी गिरफ्तारी को लेकर कई सवाल उठाए. गिरफ्तारी के दौरान अल्लू काफी परेशान भी दिखे. फिर उनका एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ था जिसमें अल्लू लिफ्ट के अंदर जाते दिख रहे थे. लिफ्ट में जाने से पहले अल्लू अर्जुन एक प्लेन टी-शर्ट पहने हुए थे. लेकिन जब वो बाहर आए तो उनके कपड़े बदले हुए थे. अल्लू अर्जुन ने एक हुडी पहनी थी जिस पर लिखा था-‘टफ्लावर नहीं फायर है’…. मतलब पुलिस उन्हें पकड़कर ले जा रही है, ऐसे में भी वो अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. फिर किसी-किसी वीडियो में अल्लू अर्जुन मुस्कुराते भी दिख रहे थे. इन सब वीडियो को देखकर सब्लिसिटी वाली बात कुछ लोगों को सही ही लग रही है.
पुलिस का उतावलापन
सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी से पहले का एक और वीडियो खूब वायरल हुआ था जिसमें वो अपने घर की पार्किंग से जैसे ही आते हैं तो उनका स्टॉफ चाय और पानी देता है. अल्लू अर्जुन वीडियो में चाय पीते हुए भी दिखते हैं. इस बीच अल्लू अर्जुन की पत्नी स्नेहा रेड्डी भी नजर आती हैं. वो अपनी पत्नी को किस करते हैं और पुलिस के साथ चले जाते हैं. कई फैन्स ये भी जानना चाहते हैं कि आखिर पुलिस इतनी जल्दी में क्यों थी? आखिर उन्होंने अल्लू को नाश्ता क्यों नहीं करने दिया?
क्या पुष्पा के खिलाफ हुई साजिश
अब अल्लू अर्जुन के फैन्स का मानना है कि उनकी फिल्म ‘पुष्पा 2’ पहले ही बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ रही है तो उन्हें किसी पब्लिसिटी स्टंट की जरूरत ही क्या है? दूसरी तरफ ‘पुष्पा’ के कुछ चाहने वालों का ये भी मानना है कि एक बार तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी का परिचय कराते हुए अल्लू अर्जुन ने उनके लिए सही शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया था, जिसकी वजह से अब उनके खिलाफ साजिश रची गई है. हालांकि, सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन के पक्ष में बोलने वाले कम नहीं हैं तो वहीं, उनके खिलाफ बोलने वालों की संख्या भी ठीकठाक है. लोग 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुए हादसे को लेकर अलग-अलग तर्क दे रहे हैं. वैसे जब लोगों ने रेवंत रेड्डी पर अल्लू अर्जुन के खिलाफ साजिश का आरोप लगाया तो तेलंगाना के सीएम ने उन्हें सिरे से खारिज कर दिया.
4 दिसंबर की सच्चाई
4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ का प्रीमियर शो रखा गया था. फैन्स से मिलने के लिए अल्लू अर्जुन भी काफी उतावले थे तो आधी रात संध्या थिएटर पहुंच गए. अपने फेवरेट एक्टर को सामने देखकर भीड़ बेकाबू हो गई और वहां भगदड़ मच गई. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा. भीड़ इतनी थी कि कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत भी पेश आने लगी. सांस घुटने से थिएटर में कई लोग बेहोश हुए जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया था. इस दौरान एक 35 साल की महिला ने दम तोड़ दिया. महिला का 9 साल का बेटा भी इस भगदड़ में बुरी तरह से घायल हुआ. इसके बाद अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर के मैनेजर के खिलाफ महिला के परिवार वालों ने शिकायत दर्ज करवाई. FIR में लिखा गया कि अल्लू अर्जुन ने थिएटर आने से पहले कोई जानकारी नहीं दी थी. ऐसे में भीड़ को संभालने का कोई इंतजाम ही नहीं किया गया था. वहीं, थिएटर के मैनेजर का दावा है कि 2 दिन पहले ही पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था की मांग की गई थी.
जेल में क्यों बिताई रात ?
जमानत मिलने के बाद भी पुष्पा यानी अल्लू अर्जुन को पूरी रात जेल में बितानी पड़ी. दरअसल, अधिकारियों को शुक्रवार देर रात तक जमानत आदेश की प्रति नहीं मिली थी. वहीं, एक्टर के वकील अशोक रेड्डी ने बताया कि जेल अधिकारियों ने उच्च न्यायालय के आदेश की प्रति मिलने के बाद भी अल्लू अर्जुन को रिहा नहीं किया. उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट का आदेश बहुत क्लियर है कि जेल अधिकारियों को आदेश मिलते ही उन्हें आरोपी को रिहा कर देना चाहिए. आदेश के बावजूद उन्होंने ऐसा नहीं किया. यह एक अवैध हिरासत है और हम इसके लिए कानूनी कदम उठाएंगे.
यह भी पढ़ेंः Pushpa 2 Screening Death Case: रात जेल में बिताने के बाद घर पहुंचा Pushpa, सिक्युरिटी का किया गया इंतज़ाम