Home Entertainment Ranbir Kapoor और Alia Bhatt ने कुछ यूं मनाया क्रिसमस, बेटी Raha की क्यूटनेस ने लूट ली सारी लाइमलाइट

Ranbir Kapoor और Alia Bhatt ने कुछ यूं मनाया क्रिसमस, बेटी Raha की क्यूटनेस ने लूट ली सारी लाइमलाइट

by Preeti Pal
0 comment
alia bhatt raha ranbir kapoor

Kapoor’s Christmas Celebrations: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने सलाना क्रिसमस ब्रंच में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. हालांकि, इस बीच दोनों की बेटी राहा सारी लाइमलाइट ले गई.

26 December, 2024

Kapoor’s Christmas Celebrations: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने हर साल की तरह इस बार भी क्रिसमस सेलिब्रेट किया. हालांकि, इस बार दोनों की क्यूट बेटी राहा आकर्षण का केंद्र रही. दरअसल, क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए कपूर परिवार फिर इकट्ठा हुआ था. बुधवार को कपूर परिवार ने सालाना क्रिसमस ब्रंच सबके साथ किया. जैसे ही बॉलीवुड कपल वहां पहुंचा तो आलिया ने पैपराज़ी से अनुरोध किया कि वे शोर कम करें क्योंकि राहा डर रही थी. हालांकि, जब रणबीर अपनी बेटी राहा को गोद में लेकर बाहर निकले, तो नन्ही परी की प्यारी हरकतों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया.

राहा ने दिया पोज

बेबी पिंक ट्यूल ड्रेस पहने राहा कपूर ने पैपराज़ी को देखकर हाथ हिलाया और अपनी प्यारी आवाज में सबको हाय कहा. ये देखकर रणबीर और आलिया भी बेहद खुश हुए. इसके बाद तीनों ने कैमरे को पोज दिए.

यह भी पढ़ेंःBaby John Movie Review: शाहरुख खान की ‘जवान’ से कितनी अलग है Baby John ? देखने से पहले पढ़ें फिल्म का रिव्यू

खूबसूरत था आलिया का लुक

रेड साटन ड्रेस में आलिया बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं, रणबीर कपूर धारीदार शर्ट और सफ़ेद पैंट में नजर आए. आपको बता दें कि पिछले साल, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने क्रिसमस पर राहा को पहली बार सबसे मिलवाया था. इस बार का जश्न भी काफी खास रहा. कपूर परिवार का क्रिसमस ब्रंच एक परंपरा बन गई है. ऐसे में राहा की क्यूट हरकतों ने इस सेलिब्रेशन का मजा दोगुना कर दिया.

शामिल हुए ये लोग भी

इस प्रोग्राम में कपूर परिवार के बाकी सदस्य भी शामिल हुए. इसमें रणधीर कपूर, अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा भी शामिल हुए. साथ ही कपूर परिवार के करीबी दोस्त रजत बेदी भी क्रिसमस सेलिब्रेशन का हिस्सा बने.

यह भी पढ़ेंः Noida Film City: जान्हवी कपूर के पापा ने पेश किया नोएडा फिल्म सिटी के लिए प्लान, अब NCR में होगी शूटिंग

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00